- दिवाली नहीं होती तो सुरंग के भूस्खलन में फंसते 400 लोग

दिवाली नहीं होती तो सुरंग के भूस्खलन में फंसते 400 लोग

  • - सुरंग ‎निर्माण से जुड़े 60 वर्षीय श्रमिक प्रेम लाल की जुबानी


  • सिलक्यारा । उत्तराखण्ड के सिलक्यारा के ‎निर्माणरत सुरंग से जुड़े 60 वर्षीय श्रमिक प्रेम लाल ने बताया कि दीपावली के चलते उत्सव मनाने गये सा‎थियों के कारण ही यहां 40 लोग फंसे अन्यथा 400 से ज्यादा मजदूर इससे प्रभा‎वित होते । स्थानीय निवासी प्रेमलाल ने बताया कि वह भी श्रमिक के रूप में टनल निर्माण कार्य से जुड़े हुए हैं। उन्होंने बताया कि यहां 400 से ज्यादा मजदूर कार्यरत थे। इनमें ज्यादातर स्थानीय लोग थे, लेकिन दीपावली के चलते वह त्योहार मनाने अपने परिवार के पास गांव निकल गए थे।अन्यथा भूस्खलन के चलते वे भी सुरंग के अंदर फंस जाते।

ये भी जानिए........... 

Tunnel Collapse: दिवाली नहीं होती तो सुरंग में फंसते 400 लोग, 60 वर्षीय  प्रेम लाल ने बताई पूरी कहानी - Uttarkashi Tunnel Collapse Rescue 400 People  Would Have Been Trapped In Tunnel

- देश में धर्म, जाति के आधार पर हो रही राजनीति-प्रियंका

Tunnel Collapse: दिवाली नहीं होती तो सुरंग में फंसते 400 लोग, 60 वर्षीय  प्रेम लाल ने बताई पूरी कहानी - Uttarkashi Tunnel Collapse Rescue 400 People  Would Have Been Trapped In Tunnel

दीपावली के बाद यहां कुछ स्थानीय और बाकी बाहरी राज्यों के मजदूर ही बचे थे। इन मजदूरों को ही रात्रि की ड्यूटी पर भेजा गया था और दिवाली के दिन बड़ा हादसा हो गया। श्रमिक कुंवर बहादुर ने बताया कि सुरंग के अंदर फंसे 40 मजदूरों को ठंड से बचाव के लिए बिस्तर या कंबल की जरूरत नहीं है। सुरंग में काफी गर्मी लगती है। रात्रि शिफ्ट में काम कर चुके प्रेमलाल ने बताया कि सुरंग में इतनी गर्मी होती है कि पसीना से तर हो जाते है। 
Tunnel Collapse: दिवाली नहीं होती तो सुरंग में फंसते 400 लोग, 60 वर्षीय  प्रेम लाल ने बताई पूरी कहानी - Uttarkashi Tunnel Collapse Rescue 400 People  Would Have Been Trapped In Tunnel

 

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag