लखनऊ । योगी सरकार के मंत्री संजय गंगवार ने भारतीय क्रिकेट टीम को वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचने पर बधाई देते हुये उन्होंने अच्छा प्रदर्शन करने के लिये तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि इंडिया की क्रिकेट टीम में इस समय दो प्लेयर हैं। एक कानपुर के और एक अमरोहा के मोहम्मद शमी। उन्होंने कहा कि मैंने शमी का न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच देखा।
जब देश को सच में उनकी जरूरत थी को उन्होंने अपनी बॉलिंग का 100 प्रतिशत प्रदर्शन दिया। ऐसा करके उन्होंने पूरे देश का नाम रोशन किया है। इसी दौरान मंत्री संजय गंगवार ने मोहम्मद शमी की तारीफ करते हुए उनकी तुलना ढोलक से कर दी। उन्होंने कहा कि जैसे ढोलक गजब की थाप लगकर टन्न से बोलता है वैसे ही जब उस दिन सेमीफाइनल में शमी बॉलिंग कर रहे थे। उधर शमी बॉलिंग कर रहे थे तो न्यूजीलैंड के विकेट गिरते जा रहे थे। उन्होंने कहा कि शमी ने 7 विकेट लेकर टीम इंडिया को शानदार जीत दिलवाई है। मैं शमी की इस कामयाबी पर सभी अमरोहा वासियों को बधाई देता हूं।
भारत आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में पहुंच गया है। बुधवार को खेले गए पहले सेमीफाइनल मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 70 रनों से हरा दिया। इस शानदार मैच में भारतीय बल्लेबाजों के साथ ही गेंदबाजों का भी जलवा देखने को मिला। न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में भारत के टॉप गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 9.5 ओवर में 57 रन देकर 7 विकेट लिए और फिर अपना कमाल दिखा दिया। इसके साथ ही उन्होंने इस वर्ल्ड कप मैच में एक रिकॉर्ड भी बना दिया।