बदायूं । समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव ने बदायूं को पार्टी संस्थापक मुलायम सिंह यादव की कर्मभूमि बताते हुये शुक्रवार को कहा कि यहां की जनता लोकसभा चुनाव में सपा के पक्ष में मतदान कर अपने नेता को श्रद्धाजंलि देगी। बिसौली विधानसभा क्षेत्र में सपा के संस्थापकों में एक स्वर्गीय बनवारी सिंह यादव के पैतृक गांव मानपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुये
यादव ने कहा कि यह चुनाव नेताजी को श्रद्धांजलि देने का है क्योंकि बदायूं नेताजी की कर्मभूमि है और यहां से सैफई परिवार का गहरा रिश्ता है। आज देश मंहगाई व बेरोजगारी से परेशान है और देश में संवैधानिक संकट है। इसलिए संविधान को बचाने के लिए इस बार सोच समझ कर वोट करें।