- न्यू हैम्पशायर में अस्पताल में गोलीबारी, एक व्यक्ति की मौत

न्यू हैम्पशायर में अस्पताल में गोलीबारी, एक व्यक्ति की मौत


वाशिंगटन । न्यू हैम्पशायर अस्पताल के गलियारे में एक बंदूकधारी ने एक व्यक्ति की हत्या कर दी और इसके बाद पुलिस ने बंदूकधारी को ढेर कर दिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बंदूकधारी ने जिस व्यक्ति को अस्पताल में गोली मारी थी। शख्स को ‘कॉनकॉर्ड हॉस्पिटल’ ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने कहा कि गोलीबारी की घटना अस्पताल के आगे के गलियारे तक सीमित रही और सभी मरीज सुरक्षित हैं। 

One person killed, suspect also dead in New Hampshire hospital shooting

घटना में पुलिसकर्मी सुरक्षित है, फिलहाल गोलीबारी के कारणों के बारे में जानकारी नहीं मिली है। न्यू हैम्पशायर अस्पताल’ लगभग 185 बिस्तरों वाला अस्पताल है और यह मनोरोग से पीड़ित व्यस्कों के लिए एकमात्र सरकारी अस्पताल है। यह अस्पताल ‘कॉनकॉर्ड हाई स्कूल’ के पास स्थित है।

ये भी जानिए..........

One person killed, suspect also dead in New Hampshire hospital shooting

- फिनलैंड ने रूसी सीमा पर 4 क्रॉसिंग प्‍वॉइंट बंद किए

डेमोक्रेटिक पार्टी की सदस्य एनी कस्टर ने गोलीबारी की घटना को ‘‘भयावह’’ करार दिया और जनता से तब अस्पताल से दूर रहने को कहा जब पुलिस वहां कार्रवाई कर रही थी। उन्होंने कहा, ‘‘त्वरित कार्रवाई करने के लिए पुलिस अधिकारियों का आभार। मृतक के परिजन के प्रति संवेदना...।
One person killed, suspect also dead in New Hampshire hospital shooting

 

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag