कांग्रेस ने 26 नवंबर को उम्मीदवार को बुलाया
कांग्रेस ने भी अपने सभी 230 प्रत्याशियों को 26 नवंबर को रभोपाल बुलाया है। बताया जा रहा है कि इस दौरान कांग्रेस के सभी 230 उम्मीदवारों और मतगणना एजेंटों की प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में मतगणना संबंधी जानकारी एवं विशेष ट्रेनिंग दी जाएगी। इसमें उन्हें 3 दिसंबर को मतगणना के दौरान ईवीएम से जुड़ी किसी भी गड़बड़ी को किस तरह से रोका जाए, के बारे में बताया जाएगा। उम्मीदवारों और उनके मतगणना एजेंट को पोस्टल बैलेट वोट को लेकर भी बताया जाएगा कि किस तरह से इनकी गिनती पर नजर बनाए रखनी है। इसके साथ ही मतगणना केंद्रों पर क्या सावधानी रखी जाए? इसके बारे में उम्मीदवारों को बताया जाएगा। पार्टी सूत्रों का कहना है कि मतगणना वाले दिन कांग्रेस किसी भी तरह की चूक के मूड में नहीं है। ईवीएम की गणना कई राउंड में होती है। इसके लिए कांग्रेस ईवीएम के हर राउंड का सर्टिफिकेट लेंगी।