- भाजपा-कांग्रेस को मतगणना को लेकर किस बात का है डर?

भाजपा-कांग्रेस को मतगणना को लेकर किस बात का है डर?


  • - क्यों दे रहे उम्मीदवारों को ट्रेनिंग...क्या दे रहे मंत्र
    भोपाल । मप्र विधानसभा चुनावों के मतदान के बाद अब भाजपा और कांग्रेस का पूरा फोकस 3 दिसंबर को 230 सीटों की मतगणना पर हो गया है। दोनों ही पार्टियों द्वारा मतगणना वाले दिन के लिए खास रणनीति बनाई जा रही है। जिसके लिए भाजपा-कांग्रेस में उम्मीदवारों को मतगणना के लिए विशेष ट्रेनिंग और टिप्स दिए जा रहे हैं। भाजपा के नेता बैठकें कर बूथवार वोटिंग की समीक्षा कर रहे हैं। इसके साथ प्रदेश के 64000 बूथों कहां-कितनी वोटिंग हुई, इसकी रिपोर्ट तैयारी की जा रही है। कांग्रेस ने 26 नवंबर को अपने सभी 230 उम्मीदवारों को भोपाल बुलाया है। मतगणना वाले दिन के लिए दोनों ही राजनीतिक पार्टियां तैयारियों में जुटे हुए हैं। इसी पर फोकस करते हुए कांग्रेस ने अपने सभी उम्मीदवारों को विशेष ट्रेनिंग देने की तैयारी की है।
  • ये भी जानिए..........
  • - भाजपा-कांग्रेस की बागियों ने बढ़ाई धडक़नें

  • Live updates: यूपी-पंजाब समेत पांच राज्यों में मतगणना, कांग्रेस-सपा ने  एग्जिट पोलों को नकारा, जानें क्या बोले पार्टी नेता-Assembly elections 2022  uttar pradesh ...
    जानकारी के मुताबिक मतों की गणना को लेकर बीजेपी ने मंगलवार की शाम को बीजेपी मुख्यालय भोपाल में विशेष बैठक आयोजित की. इस बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा, संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा और चुनाव अभियान प्रभारी नरेंद्र सिंह तोमर शामिल हुए. सभी नेताओं ने मतगणना की तैयारियों की समीक्षा की. तो वहीं अब कांग्रेस भी ऐसी ही पाठशाला लगाने की तैयारियों में जुटी हुई है.

कांग्रेस ने 26 नवंबर को उम्मीदवार को बुलाया
कांग्रेस ने भी अपने सभी 230 प्रत्याशियों को 26 नवंबर को रभोपाल बुलाया है। बताया जा रहा है कि इस दौरान कांग्रेस के सभी 230 उम्मीदवारों और मतगणना एजेंटों की प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में मतगणना संबंधी जानकारी एवं विशेष ट्रेनिंग दी जाएगी। इसमें उन्हें 3 दिसंबर को मतगणना के दौरान ईवीएम से जुड़ी किसी भी गड़बड़ी को किस तरह से रोका जाए, के बारे में बताया जाएगा। उम्मीदवारों और उनके मतगणना एजेंट को पोस्टल बैलेट वोट को लेकर भी बताया जाएगा कि किस तरह से इनकी गिनती पर नजर बनाए रखनी है।  इसके साथ ही मतगणना केंद्रों पर क्या सावधानी रखी जाए? इसके बारे में उम्मीदवारों को बताया जाएगा। पार्टी सूत्रों का कहना है कि मतगणना वाले दिन कांग्रेस किसी भी तरह की चूक के मूड में नहीं है। ईवीएम की गणना कई राउंड में होती है। इसके लिए कांग्रेस ईवीएम के हर राउंड का सर्टिफिकेट लेंगी।

 

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag