- सुजुकी मोटर एसएमसी को 1.23 करोड़ के शेयर आवंटित करेगी मारुति

सुजुकी मोटर एसएमसी को 1.23 करोड़ के शेयर आवंटित करेगी मारुति


नई दिल्ली । देश में प्रमुख वाहन ‎बनाने वाली प्रमख कंप‎नी मारुति सुजुकी इंडिया के निदेशक मंडल ने सुजुकी मोटर गुजरात में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए अपनी मूल कंपनी सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन (एसएमसी) को तरजीही आधार पर 1.23 करोड़ से अधिक शेयर आवंटित करने की मंजूरी दे दी है। कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। 

ये भी जानिए..........

Maruti India To Issue Shares Worth Rs 12,000 Crore To Suzuki Motor Corp

- जल्द ही बाजार में मिलेगी कोका-कोला की आर्ग‎निक चाय

मारुति सुजुकी इंडिया ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि कंपनी के निदेशक मंडल ने एसएमसी को पांच रुपये अंकित मूल्य वाले 1,23,22,514 शेयरों को 10,420.85 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर आवंटित करने की मंजूरी दे दी है। एक मूल्यांकन रिपोर्ट के अनुसार मारुति सुजुकी के निदेशक मंडल द्वारा अनुमोदित प्रति शेयर 10,420.85 रुपये के मूल्य आधार पर इनकी कुल कीमत 12,841.1 करोड़ रुपये है।


 

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag