- किसानों के धरने से पंजाब में आज भी 6 रेलें रद्द, 33 के रूट बदले

किसानों के धरने से पंजाब में आज भी 6 रेलें रद्द, 33 के रूट बदले


चंडीगढ़ । पंजाब में मांगों व गन्ने के एमएसपी को बढ़ाने की मांग को लेकर किसानों का आज चौथे दिन भी धरना जारी है। किसानों द्वारा हाईवे के साथ रेलवे ट्रैक भी जाम किया जा रहा है। इसेदेखते हुए रेल विभाग ने 24 नवम्बर को कई गाड़ियां रद्द करने की सूचना जारी की है। इनमें चंडीगढ़-अमृतसर, अमृतसर-हिसार, लुधियाना-अंबाला कैंट सहित कुल 6 गाड़ियां रद्द रहैंगी। 18 रेलगाड़ियों का बीच रास्ते वापस लौटाया जाएगा और 33 रेलगाड़ियों को रूट बदल कर चलाया जाएगा।

ये भी जानिए..........

- प्रेस्टीज एस्टेट्स बेंगलुरु में 285 अपार्टमेंट बनाएगी

Farmer Protest: पंजाब में आज भी रेल यातायात प्रभावित, 6 गाड़ियां रद्द, 33  के बदले Route - punjab farmers protests 6 trains cancelled-mobile
गुरुवार दोपहर को 12 बजे किसान रेल ट्रैक पर बैठ गए थे जिसके बाद कोई भी ट्रेन वहां से नहीं निकल सकी है। कटिहार एक्सप्रैस ट्रेन पीछे से आकर चहेड़ू के पास खड़ी रही और उसमें सवार यात्रियों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ा। कुछ बुजुर्ग यात्री ट्रेन में सोए थे। हाईवे पर भी धरने के कारण तीसरे दिन भी लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। हालांकि ट्रैफिक पुलिस ने अलग रास्ते निकाल कर ट्रैफिक को डायवर्ट किया था लेकिन इसके बावजूद बहुत दूर तक लोग जाम में पूरा दिन फंसे रहे। 

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag