- विश्व कप फाइनल में अनीश ने कांस्य पदक जीतकर बनाया इतिहास

विश्व कप फाइनल में अनीश ने कांस्य पदक जीतकर बनाया इतिहास


दोहा । लुसैल शूटिंग रेंज में अनीश भानवाला ने शुक्रवार को पुरुषों की 25 मीटर रैपिड-फायर पिस्टल (आरएफपी) में कांस्य पदक जीतकर इतिहास बना दिया। बता दें ‎कि इस सत्र के अंत में अंतर्राष्ट्रीय शूटिंग स्पोर्ट फेडरेशन (आईएसएसएफ) विश्व कप फाइनल (डब्ल्यूसीएफ) में देश के लिए पहला पदक है। अनीश भानवाला ने शुक्रवार शाम को फाइनल में 27 का स्कोर किया और कांस्य पदक जीता जबकि विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता जर्मन पीटर फ्लोरियन ने 35-हिट के साथ स्वर्ण पदक जीता। मौजूदा विश्व चैंपियन और चीन के दोहरे ओलंपिक पदक विजेता ली यूहोंग 33-हिट के साथ दूसरे स्थान पर रहे।

ये भी जानिए...........

- देश का विदेशी मुद्रा भंडार बढ़कर पांच अरब डॉलर हुआ

 

 अनीश ने अंतिम छह में पहुँचने के लिए 581 का स्कोर किया और छठे स्थान पर रहे। लेकिन फाइनल में बाकू विश्व चैंपियनशिप के तीनों पदक विजेताओं के होने के बावजूद उन्होंने बेहतरीन फोन दिखाते हुए पोडियम फिनिश किया। हालां‎कि इससे पहले दिन में अखिल श्योराण पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन (3पी) स्पर्धा में पांचवें स्थान पर रहे। वह इस साल के डब्ल्यूसीएफ में पदक से चूकने वाले पांचवें भारतीय फाइनलिस्ट बन गए। अनुभवी अखिल ने भी बाकू विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता था। ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर और सिफ्त कौर समरा ने भी 3पी शूटिंग में प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया था, लेकिन टूर्नामेंट से पहले ही उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया था।

 

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag