- क्रिकेट की स्मृ‎ति में  बनेगा अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय

क्रिकेट की स्मृ‎ति में  बनेगा अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय

 

एच.पी.सी.ए. की संपंन बैठक में क्रिकेट लाइब्रेरी स‎हित क्रिकेट संबंधी दस्तावेज की डिजिटल सामग्री संग्रहण पर हुई चर्चा

 
धर्मशाला । हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के धर्मशाला स्थित क्रिकेट स्टेडियम परिसर में क्रिकेट की स्मृ‎ति में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर संग्रहालय बनाया जायेगा। इसमें आरंभ से अब तक हुए संपन्न विभिन्न फॉर्मेट मैचों के ‎रिकार्ड के साथ-साथ क्रिकेट उपकरण भी रखे जाएंगे। इस संग्रहालय में क्रिकेट लाइब्रेरी भी होगी, जबकि क्रिकेट के संबंधित जरूरी दस्तावेज व टिप्स की डिजिटल सामग्री भी होगी। इतना ही नहीं, स्टेडियम में ही क्लब फूड कोर्ट भी बनाया जाएगा, जिससे पर्यटकों को सुविधा मिल पाएगी। रविवार को एच.पी.सी.ए.की 18वीं ए.जी. एम. कंडी स्थित होटल में एसोसिएशन के अध्यक्ष आर. पी. सिंह की अध्यक्षता में संपंन बैठक में आई.पी.एल. चेयरमैन अरुण धूमल भी उपस्थित थे जबकि एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष एवं केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर वर्चुअली शामिल हुए। 

ये भी जानिए..................

- दिल्ली जल बोर्ड के अपग्रेडेशन कार्यों में 500 करोड़ के घोटाले का आरोप

स्मृति मंधाना कौन हैं? भारतीय महिला क्रिकेट टीम की बेहतरीन खिलाड़ी से मिलिए

बैठक में दिवंगत क्रिकेटर सिद्धार्थ शर्मा के परिजनों को एसोसिएशन की ओर से 10 लाख रुपए देने का निर्णय लिया गया। उधर, एच.पी.सी.ए. के सचिव अवनीश परमार ने बताया कि फैसलों के अलावा बैठक में स्टेडियम में क्रिकेटर क्लब और फूड कोट बनाए जाने पर ‎विमर्श हुआ। ए.जी.एम. में क्रिकेट विकास, बुनियादी ढांचे के उन्नयन और सामुदायिक जुड़ाव पर ध्यान देने के साथ एसोसिएशन की रणनीतिक पहलों की गहन समीक्षा के अलावा धर्मशाला स्टेडियम में घरेलू, कार्पोरेट और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट आयोजनों की मेजबानी की योजना की रूपरेखा तैयार की गई। 
स्मृति मंधाना कौन हैं? भारतीय महिला क्रिकेट टीम की बेहतरीन खिलाड़ी से मिलिए

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag