- सिद्धू मूसेवाला के बाद निशाने पर था ये पंजाबी सिंगर

सिद्धू मूसेवाला के बाद निशाने पर था ये पंजाबी सिंगर


नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में  देर रात दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और गैंगस्टर के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। उसे गिरफ्तार कर पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। कनाडा में रहने वाले खालिस्तानी आतंकवादी अर्शदीप डल्ला के गिरोह के गुर्गों के साथ पुलिस की मुठभेड़ रविवार और सोमवार की आधी रात को दिल्ली के मयूर विहार इलाके में हुई,

Siddhu Moosewala Old Video Footage; Punjabi Singer First Death Anniversary  | वायरल हुआ पुराना वीडियो, मौत से कुछ दिनों पहले कहा था मैं कई लोगों के निशाने  पर हूं - Dainik Bhaskar

 

पुलिस सूत्रों के मुताबिक दोनों शूटर पंजाब के एक मामले में पैरोल खत्म होने के बाद से फरार थे, उन्होंने एक पंजाबी गायक पर हमला करने की योजना बनाई थी, स्पेशल सेल ने दोनों को दबोचा है, एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। पुलिस को मिली गुप्त सूचना के बाद गैंगस्टर अर्शदीप सिंह डल्ला के दो शार्पशूटर राजप्रीत सिंह राजा और वीरेंद्र सिंह विम्मी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

ये भी जानिए..................

Siddhu Moosewala Old Video Footage; Punjabi Singer First Death Anniversary  | वायरल हुआ पुराना वीडियो, मौत से कुछ दिनों पहले कहा था मैं कई लोगों के निशाने  पर हूं - Dainik Bhaskar

- नए साल से फोन-पे से ‎मिल सकेगा पर्सनल लोन: रिपोर्ट

 मुठभेड़ के बाद दोनों को अक्षरधाम मंदिर रोड पर मयूर विहार के समाचार अपार्टमेंट के पास के गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान शार्पशूटरों की तरफ से पांच बार फायरिंग की गई। पुलिस ने बताया कि दो बुलेट पुलिस कर्मी को लगी हैं। जवाबी कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम ने छह राउंड फायरिंग की। इसी भुठभेड़ के दौरान शार्पशूटर वीरेंद्र सिंह के दाए पैर में गोली लग गई। जिसकी वजह से वह घायल हो गया। दोनों आरोपियों को मुठभेड़ के बाद एलबीएस अस्पताल में भर्ती किया गया है। जहां दोनों चल रहा है।
Siddhu Moosewala Old Video Footage; Punjabi Singer First Death Anniversary  | वायरल हुआ पुराना वीडियो, मौत से कुछ दिनों पहले कहा था मैं कई लोगों के निशाने  पर हूं - Dainik Bhaskar

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag