- उत्तर कोरिया ने अधिक सैटेलाइट लांच कर बढ़ दी अमेरिका की चिंता

उत्तर कोरिया ने अधिक सैटेलाइट लांच कर बढ़ दी अमेरिका की चिंता


सियोल । अमेरिका और द.कोरिया की चेतावनी के बाद भी उत्तर कोरिया दुनियाभर के देशों की चिंताएं बढ़ा रहा है। उत्तर कोरिया ने चेतावनी दी है कि वह और अधिक सैटेलाइट को लांच करता रहेगा और देश की सुरक्षा के लिए इसका इस्तेमाल करना जारी रखेगा।
उत्तर कोरिया के विदेश मंत्रालय का हवाला देकर सरकारी मीडिया ने कहा कि उ.कोरिया ने चेतावनी दी है कि वह और अधिक सैटेलाइट को लांच करता रहेगा। साथ ही इसका इस्तेमाल जारी रखेगा। विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी की ओर से जारी बयान में अमेरिका, दक्षिण कोरिया और अन्य देशों द्वारा जारी संयुक्त बयान की भी आलोचना की गई है।

North Korea:उत्तर कोरिया फिर बढ़ाएगा चिंता, दावा- सफलतापूर्वक कक्षा में  स्थापित किया सैन्य जासूसी उपग्रह - North Korea Claims To Put A Spy Satellite  Into Orbit Successfully ...

ये भी जानिए..................

- मंदिर में बवाल कर रहे खालिस्तानियों को ‎हिंदुओं ने जमकर दौड़ाया

North Korea:उत्तर कोरिया फिर बढ़ाएगा चिंता, दावा- सफलतापूर्वक कक्षा में  स्थापित किया सैन्य जासूसी उपग्रह - North Korea Claims To Put A Spy Satellite  Into Orbit Successfully ...

उत्तर कोरिया ने कहा कि यह खुद की रक्षा करने के अपने अधिकार का उपयोग करने का एक कानूनी और उचित तरीका है। रिपोर्ट में बताया गया है कि अमेरिका और उसके अनुयायियों द्वारा सैन्य कार्रवाई की चेतावनी का जवाब दिया जाएगा। उत्तर कोरिया के जासूसी उपग्रह लांच की दुनियाभर में हो रही निंदा, अमेरिका, दक्षिण कोरिया और जापान ने बैठक में जताई चिंता उत्तर कोरिया ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा प्रस्तावों पर चर्चा करते हुए परिणामों की भी चेतावनी दी। 

North Korea:उत्तर कोरिया फिर बढ़ाएगा चिंता, दावा- सफलतापूर्वक कक्षा में  स्थापित किया सैन्य जासूसी उपग्रह - North Korea Claims To Put A Spy Satellite  Into Orbit Successfully ...

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag