- भीख मांगकर करोड़पति बनी पाक युवती

भीख मांगकर करोड़पति बनी पाक युवती


-एक कार स‎हित मलेशिया में 2 फ्लैट्स की मा‎लिका


इस्लामाबाद । भीख से संग्र‎हित रा‎शि से पाकिस्तान की एक युवती करोड़पति लोगों में शुमार हो गई है। इस तथ्य की पु‎ष्टि करते हुए सोशल मीडिया पर जारी वीडियो में उसने बताया ‎कि उसका नाम लाइबा है और वह मूल रूप से पाकिस्तान की निवासी है लेकिन अब मलेशिया में शिफ्ट हो गई है।

Video: भिखारियों को देखकर पाकिस्तानी लड़की मांगने लगी भीख, सिर्फ 5 साल में  बन गई करोड़पति | वायरल News, Times Now Navbharat

ये भी जानिए..................

- संकट में फंसे चीन ने कई देशों के नागरिकों को बिना वीजा के इंट्री की अनुमति दी

Video: भिखारियों को देखकर पाकिस्तानी लड़की मांगने लगी भीख, सिर्फ 5 साल में  बन गई करोड़पति | वायरल News, Times Now Navbharat

 दौलत के बारे में पूछे जाने पर युवती ने बताया कि उसके मा‎लिकाने में एक कार स‎हित  मलेशिया में 2 फ्लैट्स है ‎जिसमें परिवार के अन्य सदस्य साथ रहते हैं। उसने बताया ‎कि यह दौलत पिछले 5 वर्षों में सड़कों पर भीख मांगकर कमाई गई है। है। पोस्ट वी‎डियों में कुछ लोगों ने पाकिस्तान की खस्ता आर्थिक हालत पर तंज कसा है। 

Video: भिखारियों को देखकर पाकिस्तानी लड़की मांगने लगी भीख, सिर्फ 5 साल में  बन गई करोड़पति | वायरल News, Times Now Navbharat

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag