- शो शार्क टैंक के तर्ज पर तमिलनाडु सरकार ने लांच किया स्टार्टअप थमिझा

शो शार्क टैंक के तर्ज पर तमिलनाडु सरकार ने लांच किया स्टार्टअप थमिझा


चेन्नई । देश में बढ़ते स्टार्टअप और उद्यमियों को सपोर्ट करने के लिए तमिलनाडु सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। लोकप्रीय टीवी शो शार्क टैंक से प्रेरित होकर तमिलनाडु सरकार की नोडल एजेंसी स्टार्टअपटीएन ने रियलिटी टेलीविजन शो स्टार्टअप थमिझा लांच किया है। तमिलनाडु सरकार द्वारा लांच किए गए स्टार्टअप थमिझा टीवी कार्यक्रम का उद्देश्य जमीनी स्तर पर उभरते उद्यमियों के लिए एक मंच प्रदान करना है। शीर्ष अधिकारी के मुताबिक स्टार्टअप थमिझा को उद्यमियों और एंजेल निवेशकों से 200 करोड़ रुपये की फंडिंग का वादा मिला है।

शार्क टैंक की तर्ज पर तमिलनाडु सराकर ने शुरू किया 'Startup Thamizha' टीवी शो,  200 करोड़ की फंडिंग का मिला कमिटमेंट - On the lines of Shark Tank, Tamil  Nadu government started '

रेफेक्स ग्रुप ने 100 करोड़, थायरोकेयर के डॉ. वेलुमणि ने 50 करोड़ और पोंटाक ने 25 करोड़ रुपये का वादा किया है। एंजेल निवेश कंपनी नेटिव लीड एंजेल्स ने 10 करोड़ रुपये के निवेश की प्रतिबद्धता जाहिर की है, जबकि शेष राशि का योगदान अन्य निवेशकों द्वारा किया जाएगा।स्टार्टअपटीएन मिशन के निदेशक और सीईओ शिवराज रामनाथन ने कहा,स्टार्टअप थमिझा प्लेटफॉर्म का उद्देश्य जमीनी स्तर से स्टार्टअप के लिए अनुकूल पारिस्थितिकी तंत्र बनाना, महिला उद्यमिता को प्रोत्साहित करना और समन्वित विकास के लिए संस्थापकों, निवेशकों और सलाहकारों को एक साथ लाना है। 

शार्क टैंक की तर्ज पर तमिलनाडु सराकर ने शुरू किया 'Startup Thamizha' टीवी शो,  200 करोड़ की फंडिंग का मिला कमिटमेंट - On the lines of Shark Tank, Tamil  Nadu government started '

ये भी जानिए..................

- केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर अभद्र टिप्पणी पर विशेष अदालत ने राहुल गांधी को किया तलब

स्टार्टअप थमिझा टीवी शो फरवरी 2024 तक शुरू हो जाएगा जिसका प्रसारण एक लोकप्रिय तमिल टेलीविजन चैनल पर होगा। शो का निर्माण और प्रबंधन ब्रॉन्ड अवतार, ब्लू कोई और रेफेक्स कैपिटल द्वारा किया जाएगा।प्रेस रिलीज के मुताबिक स्टार्टअप थमिझा टीवी शो के लिए 50 से अधिक स्टार्टअप को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा और उन्हें टीवी कार्यक्रम में अपने विचारों को प्रस्तुत करने के लिए मार्गदर्शन और प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। 
शार्क टैंक की तर्ज पर तमिलनाडु सराकर ने शुरू किया 'Startup Thamizha' टीवी शो,  200 करोड़ की फंडिंग का मिला कमिटमेंट - On the lines of Shark Tank, Tamil  Nadu government started '

 

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag