- बहुत उदार इंसान है सलमान खान : कैटरीना कैफ

बहुत उदार इंसान है सलमान खान : कैटरीना कैफ


-किसी भी बात को ज्यादा गंभीरता से नहीं लेते 


मुंबई । बालीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ से पूछा गया कि सलमान सेट पर सीरियस रहते हैं या मजाक-मस्ती करते हैं। इस पर एक्ट्रेस ने जवाब दिया, सलमान सेट पर शानदार हैं। आप जानते हैं कि सलमान के बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि वह खुद को या किसी भी बात को ज्यादा गंभीरता से नहीं लेते हैं। वह बहुत उदार इंसान भी हैं। 

katrina kaif on salman khan says he is alive only for this thing katrina  kaif talking about salman khan -Hindi Filmibeat

एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने टाइगर-3 के अपने पार्टनर सलमान खान की जमकर तारीफ की और कहा कि वह अपने काम के लिए जीते हैं और सेट पर शानदार हैं। एक्ट्रसे ने कहा कि मुझे लगता है कि उनका यह कॉम्बिनेशन आस-पास के सभी लोगों के लिए बहुत मनोरंजक है। कैटरीना और सलमान अक्सर एक साथ स्क्रीन शेयर करते रहे हैं। उन्होंने मैंने प्यार क्यों किया?, पार्टनर, हैलो, युवराज, टाइगर फ्रेंचाइजी और भारत जैसी फिल्मों में काम किया है।

ये भी जानिए..................

- ‘एनिमल’ में खूंखार अवतार से रणबीर जीतेंगे दिल

katrina kaif on salman khan says he is alive only for this thing katrina  kaif talking about salman khan -Hindi Filmibeat

वह कहती हैं कि जब सलमान आसपास होते हैं तो सेट पर हर कोई मुस्कुरा रहा होता है। उन्होंने कहा, हमने एक साथ बहुत अच्छा समय बिताया, खासकर जब हम टाइगर की फिल्मों में थे।उन्होंने आगे कहा, हम एक-दूसरे को बहुत अच्छी तरह से जानते हैं। मुझे लगता है कि यह स्क्रीन पर दिखता है और इससे शानदार केमिस्ट्री बनती है। जब वह आसपास होते हैं तो क्रू टीम हमेशा मुस्कुराती रहती है और मुझे लगता है कि अब वह टाइगर के कैरेक्टर से बहुत अधिक जुड़ गए हैं, वह दुनिया को जानते हैं और सीन खुद क्रिएट करते है। 

katrina kaif on salman khan says he is alive only for this thing katrina  kaif talking about salman khan -Hindi Filmibeat

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag