- टी 20 वर्ल्‍डकप के लिए श्रीसंत ने चुनी अपनी टीम

टी 20 वर्ल्‍डकप के लिए श्रीसंत ने चुनी अपनी टीम


मुंबई । वर्ल्‍डकप 2023 के बाद अब बारी टी20 वर्ल्‍डकप की है। टी 20 वर्ल्‍डकप का आयोजन अगले वर्ष जून में होगा। भारतीय टीम के अहम सदस्‍य एस. श्रीसंत ने वेस्‍टइंडीज और अमेरिका में होने वाले अहम टूर्नामेंट के लिए अपनी टीम चुनी है। पूर्व तेज गेंदबाज की टीम में हाल के समय में बेहद कम टी20 मैच खेले रोहित शर्मा और विराट कोहली जगह पाने में सफल रहे हैं। श्रीसंत ने कहा, रोहित खेल रहे हैं या नहीं, यह बड़ा सवाल है। रोहित कैप्‍टन हैं, क्‍योंकि उन्‍होंने मुंबई इंडियंस के लिए इतने सारे खिताब जीते हैं।  स्थितियों के अनुसार, रोहित या पंड्या में से कोई कैप्‍टन होगा। श्री ने अपनी टी20 वर्ल्‍डकप की भारतीय टीम में विराट कोहली, केएल राहुल, यशस्‍वी जायसवाल, ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव को भी स्‍थान दिया है।  उन्‍होंने कहा कि अगर पंत फिट हैं, तब वह भी तीसरे विकेटकीपर के रूप में टीम में होगा,

Sreesanth Picks Team India Squad For T20 World Cup 2024 Rohit Sharma  Rishabh Pant | T20 World Cup 2024: श्रीसंथ ने चुनी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की  भारतीय स्क्वाड, जानें रोहित शर्मा

क्‍योंकि वे मैच विनर हैं लेकिन इस सेटअप में आने के लिए उन्‍हें समय की जरूरत हो सकती है। गौरतलब है कि पिछले साल दिसंबर में एक सड़क दुर्घटना में बुरी तरह घायल होने के बाद से पंत भारतीय टीम से बाहर हैं। हालांकि उन्‍होंने अब अभ्‍यास शुरू कर दिया है। गेंदबाज के रूप में उन्‍होंने शमी, जसप्रीत बुमराह, सिराज, रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव को जगह दी है।  उन्‍होंने कहा कि मैं पंत को ध्‍यान में रखते हुए 15 की बजाय 16 सदस्‍यों वाली टीम चुन रहा हूं इसमें केएल राहुल, ईशान किशन और पंत विकेटकीपर की रोल में होंगे। श्रीसंथ ने कहा कि सिलेक्‍टर को सैयद मुश्‍ताक अली ट्रॉफी और आईपीएल के प्रदर्शन को ध्‍यान में रखते हुए भी

Sreesanth Picks Team India Squad For T20 World Cup 2024 Rohit Sharma  Rishabh Pant | T20 World Cup 2024: श्रीसंथ ने चुनी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की  भारतीय स्क्वाड, जानें रोहित शर्मा

कुछ प्‍लेयर्स को टीम में चुनना चाहिए। 


श्रीसंत की टी20 वर्ल्‍डकप की भारतीय टीम : रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पंड्या, यशस्‍वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, केएल राहुल, ऋषभ पंत, मोहम्‍मद शमी, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा, मोहम्‍मद सिराज, कुलदीप यादव। 

Sreesanth Picks Team India Squad For T20 World Cup 2024 Rohit Sharma  Rishabh Pant | T20 World Cup 2024: श्रीसंथ ने चुनी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की  भारतीय स्क्वाड, जानें रोहित शर्मा

ये भी जानिए...................

- कैरेबियन खिलाड़ी को उम्मीद रोहित और कोहली खेल सकते हैं टी-20 सीरिज

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag