- नौवीं से 12वीं तक की छमाही परीक्षा 6 दिसंबर से

नौवीं से 12वीं तक की छमाही परीक्षा 6 दिसंबर से


बोर्ड पैटर्न पर बनेंगे परीक्षा के प्रश्नपत्र


 भोपाल । लोक शिक्षण संचालनालय (डीपीआई) ने प्रदेश के सरकारी स्कूलों की नौवीं से 12वीं तक की छमाही परीक्षा की समय सारिणी घोषित कर दी है।  नौवीं से 12वीं तक की छमाही परीक्षा छह दिसंबर से होगी। साथ ही इन क्लासों के प्रश्नपत्र बोर्ड पैटर्न पर तैयार कराया जा रहा है। हिंदी व अंग्रेजी में दो सेट ए और बी विर्मश पोर्टल पर एक दिसंबर को अपलोड कर दिए जाएंगे। लोक शिक्षण संचालनालय (डीपीआई) ने प्रश्नपत्र निर्माण और परीक्षा आयोजन के संबंध में दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। जारी निर्देशों में स्पष्ट किया गया है कि नवंबर तक जो पढ़ाया जा चुका है, जितना पाठ्यक्रम पूरा हुआ है उसे कवर किया जाएगा।

VOICE OF MP

इसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी (डीइओ) अपने जिले के दो प्राचार्य की समिति बनाकर आवश्यकतानुसार शेष प्रश्नपत्रों के माध्यमवार दो-दो सेट योग्य शिक्षकों से तैयार करवाएंगे। एक कक्षा के आधे विद्यार्थियों को ए और आधे को बी सेट प्रदान किया जाएगा। इसी के साथ जिला स्तर पर नए व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के प्रश्नपत्रों का निर्माण भी किया जाएगा। ये प्रश्नपत्र माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) द्वारा जारी अंक योजना के आधार पर तैयार किए जाएंगे। जो जिला शिक्षा अधिकारी के लागिन पर एक दिसंबर को भेज दिए जाएंगे। डीईओ इन्हें स्कूलों में प्राचार्यों के लागिन आइडी पर भेजेंगे। जिन्हें प्राचार्य फोटो कापी करवाकर परीक्षा के दौरान बाटेंगे।

VOICE OF MP

ये भी जानिए...................

- चुनाव में एक-एक वोट का महत्व समझें और सजगता से काम करें- नाना पटोले

VOICE OF MP

 प्रश्नपत्रों की फोटोकापी कराने के लिए एक शिक्षक अधिकृत किया जाएगा, जो फोटोकापी दुकान पर उपस्थित रहेगा ताकि पर्चा लीक होने की आशंका न रहे। अपने जिले के स्कूलों में विद्यार्थियों के मान से सेट-ए और सेट-बी वितरित करेंगे। स्कूलों का चयन परीक्षा के एक दिन पहले रैंडम रूप में किया जाएगा। इसके बाद बोर्ड द्वारा आवंटित कोड के साथ प्रश्नपत्रों के सील्ड लिफाफा तैयार कर स्कूलों के प्राचार्यों को दिया जाएगा। प्रश्नों के प्रिंट पर आने वाला खर्च प्राचार्य से लिया जाएगा।बता दें कि नौवीं व दसवीं की छमाही परीक्षा छह दिसंबर से शुरू होकर 15 दिसंबर तक चलेंगी। परीक्षा का समय सुबह नौ से 12 बजे तक रहेगा। वहीं, 11वीं व 12वीं की परीक्षा छह दिसंबर से शुरू होकर 16 दिसंबर को समाप्त होगी।

VOICE OF MP

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag