नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने सोमवार को मुठभेड़ के बाद खालिस्तान समर्थक आतंकी व गैंगस्टर अर्शदीप सिंह उर्फ डल्ला के दो शूटरों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई। ताजा मामले में आज मंगलवार को डल्ला के सहयोगी राजप्रीत सिंह उर्फ राजा, सचिन भाटी, अर्पित और सुनील प्रधान को चार दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया। वहीं मुठभेड़ में घायल वीरेंद्र सिंह उर्फ विम्मी को दो दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। बता दें कि आरोपित एनसीआर में बड़े आतंकी हमलों को अंजाम देने की योजना बनाने के साथ ही गायक एली मंगत और भाजपा नेता कविंदर चौधरी की हत्या की साजिश रच रहे थे। मयूर विहार में रविवार रात को हुई मुठभेड़ में दोनों तरफ से हुई 11 राउंड गोलियां चलीं,
इनमें से दो गोलियां पुलिसकर्मियों की बुलेट प्रूफ जैकेट और एक आरोपित के पैर में लगी। दोनों की तलाश राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) और पंजाब पुलिस भी कर रही थी। पुलिस ने दोनों शूटरों को पनाह देने और हथियार मुहैया करवाने वाले तीन आरोपितों को भी गिरफ्तार कर किया है। आरोपित शूटर पंजाब के फिरोजपुर के गिल गांव निवासी राजप्रीत उर्फ राजा उर्फ बंब और बठिंडा के मोड़ कलां गांव निवासी वीरेंद्र सिंह उर्फ विम्मी को पकड़ा गया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि स्पेशल सेल को जानकारी मिली थी कि आतंकी अर्शदीप एनसीआर में बड़े आतंकी हमलों की योजना बना रहा है। मामले की जांच के साथ ही नजर रखी जा रही थी।
इस दौरान पता लगा कि आतंकी हमलों को अंजाम देने के लिए अत्याधुनिक हथियार और गोला-बारूद खरीदा गया है।जिले हरिद्वार के भाजपा नेता कविंदर चौधरी और पंजाबी गायक एली मंगत की हत्या का काम सौंपा है। भाजपा नेता कविंदर चौधरी ने रंगदारी देने से मना किया था, ऐसे में उन पर गोली चलानी थी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि स्पेशल सेल को जानकारी मिली थी कि गायक एली मंगत की हत्या की साजिश रच रहे दो आरोपित मयूर विहार में आने वाले हैं। टीम ने आरोपितों को पकड़ने के लिए नाकाबंदी की। इस दौरान बाइक सवार दो युवकों के आने पर पुलिस ने रुकने का इशारा किया, लेकिन पकड़े जाने के डर से दोनों ने पुलिस कर्मियों पर फायरिंग शुरू कर दी।