- पुलिस ने कुख्यात बितल यादव को गिरफ्तार किया

पुलिस ने कुख्यात बितल यादव को गिरफ्तार किया


-मां से मिलने आया था गांव 


जमुई । बिहार में जमुई जिले के चरकापत्थर थाना क्षेत्र के खिजरा गांव में पुलिस ने कुख्यात बितल यादव को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि सूचना मिली थी कि बितल यादव झारखंड में गिरिडीह जिले के तीसरी से जंगल के रास्ते तारवांक गांव अपनी मां से मिलने जा रहा है।

जमुई पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, कुख्यात बितल यादव को दबोचा, मां से मिलने  आया था गांव - notorious arrested in jamui-mobile

ये भी जानिए...................

जमुई पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, कुख्यात बितल यादव को दबोचा, मां से मिलने  आया था गांव - notorious arrested in jamui-mobile

- भाजपा की बदनामी के लिये राजद-कांग्रेस ने आरक्षण बढ़ाने के विरुद्ध हाईकोर्ट में याचिका दी:सुशील मोदी

इसके बाद उसकी गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन किया गया। सूत्रों ने बताया कि पुलिस टीम ने खिजरा गांव में कद काठी के आधार पर एक व्यक्ति को हिरासत में लिया और पूछताछ में उसने अपना नाम बितल यादव बताया। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया। कुख्यात का पहले से आपराधिक इतिहास रहा है। वह लंबे समय से फरार था।
जमुई पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, कुख्यात बितल यादव को दबोचा, मां से मिलने  आया था गांव - notorious arrested in jamui-mobile

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag