न्यूयॉर्क । इलेक्ट्रिक वाहनों के दाम जल्द ही कम हो सकते हैं। पिछले कुछ सालों में ईंवी बैटरी की कीमतें 60 फीसदी तक कम हो गई है। 1 साल के अंदर कीमतों में 14 फ़ीसदी की गिरावट हुई है।ब्लूमबर्ग एनईएफ के वार्षिक लिथियम- आयन बैट्री प्राइस सर्वे के अनुसार ईवी के बैटरी पैक की औसत कीमत 14 फ़ीसदी घटकर 161 डॉलर प्रति किलोवाट रह गई है।
इससे ऑटोमोबाइल कंपनियों को अब कारों की कीमत कम करना होगी। लिथियम बैटरी का कच्चा माल भारी मात्रा में उपलब्ध होने के कारण कीमतों में यह गिरावट आई है।ईवी गाड़ियों की लागत में 50 से 60 फ़ीसदी हिस्सेदारी बैट्री पैक की मैन्युफैक्चरिंग कॉस्ट के रूप में होती है। इसके कम होने से अब वाहनों के रेट घटने की आशा व्यक्त की जा रही है।