- प्रताड़ना से तंग आकर अनीता ने की थी आत्महत्या
लहार। लहार थाना क्षेत्र के ग्राम लालपुरा में एक महीने पहले एक विवाहिता की मौत के मामले में पुलिस ने उसके पति व सास, ससुर के खिलाफ उसे आत्महत्या के लिए उकसाने की धाराओं में केस दर्ज किया है। दरअसल 26 अक्टूबर की शाम करीब 7.30 बजे अनीता (22) पत्नी चंद्रशेखर दौहरे निवासी लालपुरा ने अपनी ससुराल में घर के अंदर फांसी के फंदे पर झूलकर आत्महत्या कर ली थी। घटना की जानकारी मिलने पर लहार पुलिस ने मृतिका के शव का पीएम कराकर परिजन के सुपुर्द किया था। साथ ही मर्ग कायम कर लिया था, इस प्रकरण में लहार एसडीओपी ने जांच की और जांच में आया कि मृतिका का पति, सास और ससुर उसे लगातार मानसिक रुप से प्रताड़ित कर रहे थे, जिससे परेशान होकर उसने आत्महत्या कर ली। जांच रिपोर्ट के बाद पुलिस ने अनीता की मौत के मामले में उसके पति चंद्रशेखर, सास श्रीकांति और ससुर रामधनी दौहरे के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा में केस दर्ज कर लिया है।