- डॉलर इंडेक्स ‎गिरने से सर्वोच्च स्तर पर पहुंचे सोने के भाव, चांदी भी उछली

डॉलर इंडेक्स ‎गिरने से सर्वोच्च स्तर पर पहुंचे सोने के भाव, चांदी भी उछली


नई ‎दिल्ली । डॉलर इंडेक्स 3 महीने के निचले स्तर पर पहुंचने से देश में सोने व चांदी के भावों में तेजी आई है। सराफा बाजार की बात करें तो बीते कुछ दिनों से सोने की वायदा कीमतों में लगातार तेजी ‎‎दिखी है। ‎मिली जानकारी के अनुसार जहां सोने के वायदा भाव आज सर्वोच्च स्तर पर पहुंचे हैं वहीं चांदी की वायदा कीमतों में भी काफी तेजी आई है। उधर अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने के वायदा भाव में तेजी देखी जा रही है। इसकी वजह बताते हुए एचडीएफसी सिक्योरिटीज में कमोडिटी व करेंसी प्रमुख अनुज गुप्ता ने बताया कि डॉलर इंडेक्स 3 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया है।

 

Gold Price Today: डॉलर ने बिगाड़ा सोने-चांदी का गणित, सर्राफा बाजार में  लुढ़का भाव; यहां सबसे सस्ता है गोल्ड - Gold Silver Price Today: Gold Price  Decline after weak dollar index

 इस वजह से सोने—चांदी की कीमतों में तेजी देखी जा रही है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के वायदा भाव 2,000 डॉलर पार कर 2,050 डॉलर की ओर बढ़ रहे हैं। वहीं चांदी के वायदा भाव 25 डॉलर को पार कर चुके हैं। घरेलू बाजार में भी सोने के वायदा भाव अपने सर्वोच्च स्तर को छू चुके हैं। अनुमान है ‎कि अगले साल सोने के वायदा भाव 65 से 67 हजार रुपये तक जा सकते हैं, जबकि चांदी के वायदा भाव 78 से 80 हजार रुपये तक जाने की उम्मीद है।बुधवर को सोने के वायदा भाव की शुरुआत तेजी के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने का दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट आज 217 रुपये की तेजी के साथ 62,602 रुपये के भाव पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 115 रुपये की तेजी के साथ 62,500 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था।

ये भी जानिए...........

Gold Price Today: डॉलर ने बिगाड़ा सोने-चांदी का गणित, सर्राफा बाजार में  लुढ़का भाव; यहां सबसे सस्ता है गोल्ड - Gold Silver Price Today: Gold Price  Decline after weak dollar index

- यूएस ओपन देखने के लिए एक व्यक्ति को खर्च करने पड़ सकते हैं 1.45 करोड़ रुपए

 इस समय इसने 62,602 रुपये के भाव पर दिन का उच्च स्तर और 62,431 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। बीते दो दिन रिकॉर्ड स्तर बनाने से पहले सोने के वायदा ने मई महीने में 61,845 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर सर्वोच्च स्तर छुआ था। वहीं चांदी के वायदा भाव की शुरुआत भी तेजी के साथ हुई। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 158 रुपये की तेजी के साथ 75,457 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 75,600 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 75,310 रुपये प्रति किलो के भाव पर दिन का निचला स्तर प्राप्त कर ‎लिया।
Gold Price Today: डॉलर ने बिगाड़ा सोने-चांदी का गणित, सर्राफा बाजार में  लुढ़का भाव; यहां सबसे सस्ता है गोल्ड - Gold Silver Price Today: Gold Price  Decline after weak dollar index

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag