नई दिल्ली । बस कुछ दिन का इंतजार है, दिल्ली में डायनासोर के साथ ऐसे घूमना होगा जैसे जुरासिक पार्क में हों। यहां स्क्रैप से निर्मित देश का पहला डायनासोर पार्क दिसंबर के आखिर तक तैयार हो जाएगा। इसके निर्माण का करीब 85 फीसदी काम हो गया है। पार्क में 40 डायनासोर होंगे, जिनमें से 24 छोटे और 16 बड़े आकार के होंगे। सबसे बड़ा डिप्लोडोकस डायनासोर 60 फुट ऊंचा, 71 फुट लंबा और 13 फुट चौड़ा होगा, जिसके भीतर पार्टी भी होगी। इसे सीधे पार्क की कैंटीन से जोड़ा जा रहा है। बच्चों के पसंदीदा टी-रेक्स कैरेक्टर वाले डायनासोर को भी बनाया गया है, जिसके मुंह से आग निकलेगी और पूंछ भी हिलेगी। पर्यावरण के लिहाज से पार्क में पहले से मौजूद पेड़ों और झाड़ियों को बिल्कुल भी नहीं काटा गया है।
बल्कि और भी पेडों और झाड़ियों को उगाया जा रहा है। हजरत निजामुद्दीन में एमसीडी के वेस्ट टु वंडर पार्क की विस्तार योजना के अंतर्गत डायनासोर पार्क बनाया जा रहा। इस पार्क को करीब 300 टन मेटल स्क्रैप, हार्टिकल्चर वेस्ट और सीएंडडी वेस्ट के इस्तेमाल से बनाया जा रहा। पार्क के अंदर डायनासोर को बच्चों को ध्यान में रखकर बनाया गया है, बच्चे इसके भीतर जा सकते हैं। सेल्फी खींच सकते हैं। डायनासोर के साथ फिल्म का दृश्य भी बनाने की कोशिश की गई है। इनमें से कई डायनासोर की गर्दन और पूंछ हिलेगी।