- क्रिकेटर हरभजन सिंह और श्रीसंत माता वैष्णो देवी के दरबार में पहुंचे

क्रिकेटर हरभजन सिंह और श्रीसंत माता वैष्णो देवी के दरबार में पहुंचे


कटड़ा । क्रिकेटर हरभजन सिंह स‎हित अन्य ‎खिलाड़ी मंगलवार को मां वैष्णो देवी के दरबार में आशीर्वाद लेने पहुंचे। ‎मिली के अनुसार क्रिकेटर हरभजन सिंह ने कड़ी सुरक्षा के बीच मां वैष्णो देवी की प्राकृतिक पिंडियों के समक्ष नमन कर देश की खुशहाली की कामना की है। कटड़ा में पत्रकारों से बात करते हुए हरभजन सिंह ने कहा कि वे मां भगवती से आशीर्वाद लेने के लिए पहुंचे हैं।

माता वैष्णो देवी के दर्शन करने पहुंचे क्रिकेटर हरभजन सिंह, श्रीसंत व राहुल  शर्मा; जीत की कामना के साथ लगाई चरणों में हाजिरी - Cricketers Harbhajan  Singh ...

 

 वहीं जम्मू में जारी लीजेंड्स लीग पर बात करते हुए सिंह ने कहा कि यह जम्मू के युवाओं के लिए क्रिकेट के हुनर को सीखने का एक सुनहरा अवसर है। उन्होंने वर्ल्ड कप में भारत की हार पर कहा कि वह दिन टीम के लिए अच्छा नहीं था। बता दें ‎कि इससे पहले क्रिकेटर श्रीसंथ ने भी सह परिवार मां भगवती के दरबार में हाजिरी लगाते हुए नमन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

माता वैष्णो देवी के दर्शन करने पहुंचे क्रिकेटर हरभजन सिंह, श्रीसंत व राहुल  शर्मा; जीत की कामना के साथ लगाई चरणों में हाजिरी - Cricketers Harbhajan  Singh ...

ये भी जानिए...........

- 222 रन बनाने के बाद टीम इंडिया को मिली हार, आस्ट्रे‎लिया की सीरीज में हुई वापसी

बता दें कि दिग्गज क्रिकेटर श्री संत तथा राहुल शर्मा मंगलवार तड़के आधार शिविर कटरा पहुंचे और वहां से हेलीकॉप्टर में सवार हो कर मांवैष्णो देवी के दिव्य दर्शनों के ‎लिए भवन की ओर रवाना हुए।वही दिग्गज क्रिकेटर हरभजन सिंह मां वैष्णो देवी के नए ताराकोट मार्ग से कार में सवार होकर भवन के लिए रवाना हुए और तीनों दिग्गज क्रिकेटर मां वैष्णो के दिव्य दर्शन करने के उपरांत बाद दोपहर आधार शिविर कटरा वापस आकर जम्मू के लिए रवाना हो गए। इसी बीच हरभजन सिंह, श्रीसंत तथा राहुल शर्मा ने बताया कि कई सालों के बाद जम्मू में क्रिकेट खेलना बहुत ही सुखमय रहा है। इन दिग्गज क्रिकेटरों ने कहा कि हमें उम्मीद है कि आने वाले समय में एक बार फिर जम्मू कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय मैच होंगे।

माता वैष्णो देवी के दर्शन करने पहुंचे क्रिकेटर हरभजन सिंह, श्रीसंत व राहुल  शर्मा; जीत की कामना के साथ लगाई चरणों में हाजिरी - Cricketers Harbhajan  Singh ...

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag