- अफगान राजनयिक को तलब कर पाक ने की आतंकवादी को सौंपने की मांग

अफगान राजनयिक को तलब कर पाक ने की आतंकवादी को सौंपने की मांग


करांची /पा‎किस्तान ने अफगान राजनयिक को तलब कर प्रमुख आतंकवादी हाफिज गुल बहादुर को सौंपने की मांग की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को अफगान राजनयिक मिशन के प्रमुख को तलब किया और कथित तौर पर उनके देश में छिपे एक प्रमुख आतंकवादी हाफिज गुल बहादुर के प्रत्यर्पण की मांग की। सेना ने सोमवार को कहा था कि रविवार को खैबर-पख्तूनख्वा के बन्नू इलाके में आत्मघाती हमले के लिए बहादुर का समूह जिम्मेदार था। हमले में दो नागरिकों की मौत हो गई थी, जबकि सुरक्षा बलों के तीन जवानों सहित 10 अन्य व्यक्ति घायल हो गए।

तालिबान से बढ़ रही दुश्मनी! पाकिस्तान ने अफगानिस्तान से की खतरनाक आतंकवादी  के प्रत्यर्पण की मांग - India TV Hindi

ये भी जानिए...........

- जी7 ने नागरिकों पर हमले को तुरंत बंद करने का ‎किया आह्वान

तालिबान से बढ़ रही दुश्मनी! पाकिस्तान ने अफगानिस्तान से की खतरनाक आतंकवादी  के प्रत्यर्पण की मांग - India TV Hindi

 सेना ने कहा था कि मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए आत्मघाती हमलावर की पहचान एक अफगान नागरिक के रूप में हुई, जिसका मकसद सुरक्षा बलों के काफिले को निशाना बनाना था। मीडिया में आई खबर में बताया गया है कि अफगान राजनयिक ने हमले की कड़ी निंदा की और तालिबान सरकार को गंभीर चिंता व्यक्त करने को कहा। सूत्रों से पता चला है कि अफगान प्रतिनिधि ने चार प्रमुख मांगें रखीं। इनमें बन्नू हमले की पूरी जांच और अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग शामिल है। पा‎‎किस्तान ने अफगान तालिबान के प्रतिनिधि से हाफिज गुल बहादुर को पकड़कर पाकिस्तान को सौंपने के लिए कहा गया।

तालिबान से बढ़ रही दुश्मनी! पाकिस्तान ने अफगानिस्तान से की खतरनाक आतंकवादी  के प्रत्यर्पण की मांग - India TV Hindi

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag