- बाईक चोर हुये  सक्रिय, शहर में दनादन बाइक चोरियों को दे रहे हैं अंजाम

बाईक चोर हुये  सक्रिय, शहर में दनादन बाइक चोरियों को दे रहे हैं अंजाम


भिण्ड। देहात थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले केके ईंट भट्टा वाली गली में लखपत गार्डन से दरम्यानि रात्रि आठ बजे के लमसम अज्ञात चोर बाइक सटी 100 क्रमांक एमपी 30 एमक्यू 7045 का ताला तोडकर ले जाने में सफल हो गये, जब फरियादी प्रमोद शर्मा ने आकर देखा तो यथास्थान पर बाईक नहीं मिली तो सबसे पहले आस-पास तलाश की, जब उक्त गार्डन के संचालक से सीसीटीवी कैमरे दिखाने की बात की तो संचालक के द्वारा न दिखाने की बात कहकर टाल मटौल कर दी, अब सबाल यहाँ खड़ा होता है कि शहर में अधिकतर संचालित मैरिज गार्डनों में सुरक्षा के पहले से ही पुख्ता इंतजाम नहीं हैं, आवश्यक सीसीटीवी कैमरे भी नहीं लगाये हुये हैं, और कुछ में लगे भी है तो सिर्फ दिखावे के लिए, संबंधित पीड़ित प्रमोद शर्मा ने देहात थाना  पहुँचकर लिखित शिकायती आवेदन दे दिया है, पुलिस फिलहाल विवेचना में जुट गई है।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag