- बेंगलुरु के 15 निजी स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी

बेंगलुरु के 15 निजी स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी


स्कूलों से छात्रों को सुरक्षित बाहर निकलकर 


बेंगलुरु । कर्नाटक में बेंगलुरु के 15 निजी स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यह धमकी शुक्रवार 1 दिसंबर को ई-मेल के द्वारा दी गई। सभी स्कूलों को एक साथ ई-मेल आया, जिसमें दावा किया गया कि स्कूलों के अंदर बम रखे गए हैं। इसके बाद स्कूल प्रशासन ने पुलिस को तुरंत इसकी सूचना दी। पुलिस से स्कूलों से स्टूडेंट्स को बाहर निकलकर तलाशी शुरू की। मौके पर बम डिफ्यूजल स्क्वॉड की टीम पहुंची। हालांकि, अभी तक कुछ नहीं मिला है।

 

bengaluru schools receive bomb threat via emails police initiate search on  campuses parents gather outside hindi news | Bomb Threat: बेंगलुरु के कई  स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस टीम

 

बेंगलुरु पुलिस ने बताया कि सभी स्कूल शहर के अलग-अलग हिस्सों में हैं। अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। बम की सूचना पर स्टूडेंट्स के पेरेंट्स अपने-अपने बच्चों को लेने के लिए आ गए थे। इससे अफरा-तफरी मच गई। सभी छात्रों और स्कूल स्टाफ को सुरक्षित बाहर निकाला गया है। घबराने वाली कोई बात नहीं है। पुलिस ने बताया कि पिछले साल बेंगलुरु के सात स्कूलों को इस तरह बम से उड़ाने की धमकी मिली थी, लेकिन यह सिर्फ अफवाह निकली।

ये भी जानिए...................

bengaluru schools receive bomb threat via emails police initiate search on  campuses parents gather outside hindi news | Bomb Threat: बेंगलुरु के कई  स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस टीम

- जम्मू-कश्मीर और हिमाचल में भारी बर्फबारी

घटना की सूचना के बाद कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार एक स्कूल पहुंचे और हालात का जायजा लिया। डिप्टी सीएम ने कहा, मैंने स्कूल में बम की खबर टीवी पर देखी तब घबरा गया। जिन स्कूलों को धमकी मिली है, उनमें कुछ मेरे घर के पास हैं। पुलिस ने मुझे ई-मेल दिखाया है। यह फर्जी लग रहा है। हम 24 घंटे में उन्हें पकड़ने की तैयारी में जुट गए हैं। साइबर क्राइम पुलिस सक्रिय है, वे अपना काम कर रहे हैं। मैंने पुलिस से बात की, लेकिन हमें सतर्क रहना चाहिए। 

bengaluru schools receive bomb threat via emails police initiate search on  campuses parents gather outside hindi news | Bomb Threat: बेंगलुरु के कई  स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस टीम

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag