- भारतीय छात्रों के ‎लिए अमे‎रिका में बेहतर है पढ़ाई का माहौल

भारतीय छात्रों के ‎लिए अमे‎रिका में बेहतर है पढ़ाई का माहौल

 


-साल 2023 में 1.40 लाख रिकॉर्ड वीजा हुए जारी, चीन को भी पीछे छोड़ा


नई दिल्ली । भारतीय छात्र पढ़ाई के लिए अपनी पहली पसंद अमेरिका को बना रहे हैं। यही वजह है ‎कि साल भर में 1.40 लाख ‎रिकार्ड वीजा जारी हुए हैं। आंकड़ों से पता चला ‎कि हायर स्टडीज के साथ बेहतर भविष्य की तलाश में अमेरिका आ रहे हैं भारतीयों में 35 फीसदी तक की वुद्धि आई है। एकेड‎मिक ईयर 2022- 23 में अब तक सबसे ज्यादा 2,68,923 छात्र अमेरिका गए हैं। अमेरीकी दूतावास द्वारा इंटरनेशनल एजुकेशन वीक की शुरुआत पर जारी की गई एक रिपोर्ट के अनुसार, उच्च शिक्षा के लिए इंडियन स्टूडेंट की पहली पसंद यूएसए है। 

America Study Visa Without Ielts,हायर स्‍टडी के लिए अमेरिका क्‍यों भारतीय  छात्रों की पहली पसंद? जानें पूरी डिटेल्स - know why america is the first  choice of indian students for higher ...

 

भारतीय स्टूडेंट्स का यह रुझान लगातार तीन साल से बना हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक, अमरीका में इंडिया से जाने वाले छात्रों की संख्या लगभग 35 फीसद बढ़ गई है। साल 2022- 23 में ये संख्या 2.68 लाख स्टूडेंट्स से भी ज्यादा हो चुकी है। अमेरिका में कुल विदेशी छात्रों में भारतीयों की संख्या 25 फीसद यानि कि देश में हर चौथा विदेशी स्टूडेंट अब भारतीय है। भारतीय छात्रों ने अब इस मामले में चीन को भी पीछे छोड़ दिया है। अमेरिका में ग्रेजुएशन कर रहे भारतीय छात्रों की संख्या 2009-10 के मुकाबले 63 फीसद बढ़कर 1.65 लाख से ज्यादा हो गई है। ये आंकड़ा चीन के छात्रों से ज्यादा है। 

America Study Visa Without Ielts,हायर स्‍टडी के लिए अमेरिका क्‍यों भारतीय  छात्रों की पहली पसंद? जानें पूरी डिटेल्स - know why america is the first  choice of indian students for higher ...

ये भी जानिए...................

- हर साल 2.18 मिलियन भारतीयों की मौत बाहरी वायु प्रदूषण से हो रही

हालां‎कि पिछले साल अंडर ग्रेजुएट स्टूडेंट्स की संख्या 16 फीसद बढ़ गई है, साथ ही ऑप्टिकल प्रैक्टिकल ट्रेनिंग लेने वाले भारतीयों की संख्या भी सबसे ज्यादा 69062 हो चुकी है। इस पर अमरीकी दूतावास का कहना है कि जून-अगस्त 2023 के दौरान सभी श्रेणियों में 95269 भारतीय छात्रों को वीजा जारी किए। ये अपने आप में एक रिकॉर्ड है। इस समय भारतीय स्नातक छात्रों की संख्या 63 प्रतिशत बढ़कर 1,65,936 हो गई। यह पिछले वर्ष की तुलना में लगभग 64 हजार छात्रों की वृद्धि है।

America Study Visa Without Ielts,हायर स्‍टडी के लिए अमेरिका क्‍यों भारतीय  छात्रों की पहली पसंद? जानें पूरी डिटेल्स - know why america is the first  choice of indian students for higher ...

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag