- युवा बल्लेबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन से चयनकर्ता परेशानी में, कौन बनेगा टीम की ओपनिंग जोड़ी

युवा बल्लेबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन से चयनकर्ता परेशानी में, कौन बनेगा टीम की ओपनिंग जोड़ी


टी20 वर्ल्ड कप में 6 महीने का समय 


मुंबई। टीम इंडिया वनडे वर्ल्ड कप मिशन फेल होने के बाद टी20 वर्ल्ड कप के लिए रोडमैप तैयार करने में जुट चुकी है। टूर्नामेंट के लिए कई युवा खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन से अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं। मेगा इवेंट में महज 6 माह और 8 मैच बाकी है। लेकिन इसके पहले चयनकर्ताओं को बड़ी चुनौती का सामना करना पड़ सकता है। टी20 वर्ल्ड कप के लिए ओपनिंग का पेंच फंस चुका है। लिस्ट में पहला नाम टीम इंडिया के युवा खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल का है। अगस्त 2023 में अपना टी20 डेब्यू करने वाले जायसवाल ने हर किसी को अपनी बल्लेबाजी का दीवाना बनाया है। जायसवाल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में पहली ही गेंद से प्रहार करते नजर आए।

विश्व में क्रिकेट के शीर्ष 10 सर्वश्रेष्ठ सलामी बल्लेबाज - क्रीडऑन

उनकी आक्रामक शुरुआत उन्हें टॉप ओपनर्स की लिस्ट में सबसे आगे खड़ा कर देती है। जायसवाल अभी तक टी20 की 10 पारियों में 1 शतक और 2 अर्धशतक के दम पर 312 रन बना चुके हैं।  टी20 वर्ल्ड कप के बाद से सभी टी20 मुकाबलों में 132 बल्लेबाजों ओपनिंग की जिसमें, पहली दस गेंदों में 167.51 का स्ट्राइक रेट जायसवाल का दूसरा सर्वश्रेष्ठ है। इस रेस में भारतीय विकेटकीपर ईशान किशन का भी नाम है।ओपनर के तौर पर ईशान किशन टी20 में बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकते हैं।

विश्व में क्रिकेट के शीर्ष 10 सर्वश्रेष्ठ सलामी बल्लेबाज - क्रीडऑन

विकेटकीपर के तौर पर टी20 फॉर्मेट में ईशान के प्रतिस्पर्धा में अभी कोई भी बैटर नजर नहीं आ रहा। संजू सैमसन योजना के बाहर हैं, ऋषभ पंत की वापसी को लेकर संशय है।  जब तक चयनकर्ता केएल राहुल को वापस नहीं लाते तब तक ईशान बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं। ईशान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में तीसरे नंबर पर बैटिंग करते हुए भी लगातार 2 फिफ्टी ठोकी।  तीसरा नाम ऋतुराज गायकवाड़ का है, जिन्होंने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 में धुआंधार शतक से सभी का ध्यान खींचा है। उन्होंने स्पिन के खिलाफ कमाल की बल्लेबाजी की है। पिछले टी20 वर्ल्ड कप के बाद स्पिनर्स के खिलाफ उन्होंने 47.37 के औसत और 166.22 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है।  अभी गायकवाड़ के पास कई मौके हैं, यदि वह अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हैं, तब निश्चित तौर पर सेलेक्टर्स को माथापच्ची करनी पड़ सकती है। 

विश्व में क्रिकेट के शीर्ष 10 सर्वश्रेष्ठ सलामी बल्लेबाज - क्रीडऑन

ये भी जानिए..................

विश्व में क्रिकेट के शीर्ष 10 सर्वश्रेष्ठ सलामी बल्लेबाज - क्रीडऑन

- करोड़ों की कमाई कर रहा भारतीय टीम का ये राइजिंग स्टार

लिस्ट में कप्तान रोहित शर्मा का भी नाम है। भले ही टी20 वर्ल्ड 2022 के बाद हार्दिक पंड्या ने छोटे प्रारूप में टीम की कमान संभाली हो, लेकिन आगामी टूर्नामेंट के लिए रोहित की कप्तानी की रेस में कोई नहीं है। हार्दिक पंड्या की फिटनेस पर संशय बना हुआ है और टी20 वर्ल्ड कप में हिटमैन की कप्तानी के चर्चे चारों तरफ हैं। रोहित ने बड़े मंच पर अपनी बल्लेबाजी का असली रूप दिखाया। टीम इंडिया की तरफ से तीनों फॉर्मेट में शतक जमाने वाले सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल भी इस लिस्ट में हैं। 2022 टी20 वर्ल्ड कप के बाद गिल ने सलामी बल्लेबाज के तौर पर टीम इंडिया में अपना पैर जमा रखा है। गिल आईपीएल 2023 में टॉप रन स्कोर रहे, उन्होंने 3 शतक और 4 अर्धशतक के दम पर 890 रनों का अंबार खड़ा कर दिया था। 
विश्व में क्रिकेट के शीर्ष 10 सर्वश्रेष्ठ सलामी बल्लेबाज - क्रीडऑन

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag