- दिल्ली की आबोहवा अब भी बेहद खराब एक्यूआई 346

दिल्ली की आबोहवा अब भी बेहद खराब एक्यूआई 346


नई दिल्ली ।  देश की राजधानी दिल्ली में अभी लोगों को वायु प्रदूषण से राहत नहीं मिली। जबकि कोहरे का कहर राजधानी में रहने वाले लोगों पर दिखाई देने लगा है। भारत मौसम विभाग के मुताबिक सात दिसंबर तक कोहरे का पूर्वानुमान है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड  के मुताबिक दिल्ली की औसत एक्यूआई  346 है। तत्काल प्रदूषण और कोहरे से बहुत ज्यादा राहत की संभावना नहीं है। सीपीसीबी के मुताबिक नवंबर माह के 30 में से 26 दिन लोगों की सांसों पर प्रदूषण का पहरा रहा। सिर्फ चार दिन वायु खराब श्रेणी में दर्ज हुई। भारत मौसम विभाग  के मुताबिक  दिल्ली में औसत कोहरा रहेगा।

Delhi Air Pollution: दिल्ली में बेहद खराब श्रेणी में पहुंचा वायु प्रदूषण, AQI  346 के पार

 

सात दिसंबर का दिल्ली एनसीआर में कोहरे का असर जारी  रहने का पूर्वानुमान है। न्यूनतम तापमान सात दिसंबर तक 10 से 12 डिग्री और अधिकतम 24 से 25 के बीच रहने की संभावना है। नेशनल एयर क्वालिटी इंडेक्स के मुताबिक मुंडका में आज भी एक्यूआई 539 दर्ज किया गया है। कुछ अन्य इलाकों में भी प्रदूषण गंभीर श्रेणी में है। दिल्ली में वर्तमान पीएम 2.5 सांद्रता विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा तय सीमा से आज भी 11.9 गुना अधिक है। दिल्ली में शुक्रवार को अधिकतम तानमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया।

ये भी जानिए..................

Delhi Air Pollution: दिल्ली में बेहद खराब श्रेणी में पहुंचा वायु प्रदूषण, AQI  346 के पार

- डीयू के 12 कॉलेजों में चल रहा भ्रष्टाचार आतिशी ने केंद्र को लिखा पत्र

 गुरुवार अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 25.1 डिग्री दर्ज किया गया था। जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक दर्ज किया गया। गुरुवार दिल्ली का न्यूनतम तापमान 12.6 डिग्री सेल्सियस रहा। साथ ही गुरुवार को राजधानी में दिन भर बादल छाए रहे। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को दिल्ली में औसत कोहरे का असर रहेगा। बता दें कि जीरो से 50 के बीच एक्यूआई को अच्छा, 51 और 100 के बीच संतोषजनक, 101 और 200 के बीच मध्यम, 201 और 300 के बीच खराब, 301 और 400 के बीच बेहद खराब, 401 और 450 के बीच गंभीर और 450 के ऊपर अत्यंत गंभीर माना जाता है।
Delhi Air Pollution: दिल्ली में बेहद खराब श्रेणी में पहुंचा वायु प्रदूषण, AQI  346 के पार

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag