- मोहम्मद शमी करवा रहे हैं टखने में लगी चोट का इजला

मोहम्मद शमी करवा रहे हैं टखने में लगी चोट का इजला


नई दिल्ली । स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी टखने में लगी चोट का इलाज करवा रहे हैं। उन्हें चोट से भारी परेशानी हो रही है, ‎जिससे उन्हें काफी दर्द हो रहा है। इस समय वह मुंबई में उपचार करवा रहे हैं। हालां‎कि भारतीय टीम प्रबंधन उम्मीद लगाये है कि वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 26 दिसंबर से सेंचुरियन में शुरू हो रहे पहले टेस्ट के लिए समय पर फिट हो जाएंगे। बीसीसीआई की विज्ञप्ति में शमी को टेस्ट टीम में शामिल किया गया है लेकिन इसमें उनके नाम के साथ ‘स्टार का निशान लगा हुआ है कि वह इस समय उपचार करा रहे हैं और उनकी उपलब्धता फिटनेस पर निर्भर करेगी। हालांकि उनकी चोट की गंभीरता या प्रकार पर कोई सूचना नहीं दी गयी है कि यह उन्हें मैदान पर लगी या यह फिटनेस संबंधित है। 

Mohammed Shami Injury:कंधे की चोट का इलाज कराने के बाद भावुक हुए शमी, लिखा-  हर चोट के बाद दमदार वापसी की - India Vs Bangladesh Odi 2022 Mohammed Shami  Injury Hospital Photos

ये भी जानिए..................

Mohammed Shami Injury:कंधे की चोट का इलाज कराने के बाद भावुक हुए शमी, लिखा-  हर चोट के बाद दमदार वापसी की - India Vs Bangladesh Odi 2022 Mohammed Shami  Injury Hospital Photos

- अतिशी ने केंद्र से की दिल्ली विश्वविद्यालय  के 12 कॉलेजों की मान्यता रद्द करने की मांग

हालां‎कि जानकारी ‎मिली है कि शमी टखने की समस्या के उपचार के लिए मुंबई में ‘स्पोर्ट्स ऑर्थोपेडिक से सलाह ले रहे थे। इसकी जानकारी रखने वाले बीसीसीआई के एक सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर कहा कि यह मैदान पर लगी चोट नहीं है। उनके टखने में कुछ समस्या हो रही है। शमी डॉक्टरों की सलाह के लिए मुंबई आए। वह रिहैबिलिटेशन और इसके उपचार के लिए एनसीए भी जाएंगे। उन्होंने कहा कि अगर शमी के ‘बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए समय पर ठीक होने की संभावना नहीं होती तो राष्ट्रीय चयनकर्ता उन्हें कभी नहीं चुनते।

Mohammed Shami Injury:कंधे की चोट का इलाज कराने के बाद भावुक हुए शमी, लिखा-  हर चोट के बाद दमदार वापसी की - India Vs Bangladesh Odi 2022 Mohammed Shami  Injury Hospital Photos

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag