छपरा । राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कहा है कि जातिगत जनगणना से पिछड़े वर्ग को और अधिक सुविधा मिलेगी। सारण जिले के डोरीगंज थाना क्षेत्र में आयोजित एक सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान लालू ने कहा कि बिहार में जातिगत जनगणना उपरांत पिछड़े वर्ग को और अधिक सुविधा उपलब्ध होगी। लालू ने इस दौरान पूरे देश में जातिगत जनगणना करवाकर पिछड़े वर्ग को उनका हक तथा अधिकार दिलाने के लिए पार्टी द्वारा किए जा रहे कार्य का लेखा जोखा प्रस्तुत किया।उन्होंने कहा कि विकास के लिए जिले में रेल चक्का कारखाना, डीजल इंजन कारखाना की स्थापना की गई।
राजद सुप्रीमो ने सारण के बालू व्यवसाईयों की समस्या पर अपनी बात कहते हुए कहा कि वे राज्य सरकार से मिलकर इस समस्या के समाधान के लिए पहल करेंगे। उन्होंने कहा कि सोनपुर-दीघा रेल-सह-सड़क पुल निर्माण के बाद इस क्षेत्र में विकास से लोगों को लाभ मिला है। बता दें कि कार्यक्रम में कला और संस्कृति मंत्री जितेन्द्र कुमार राय, श्रम संसाधन मंत्री सुरेंद्र राम, राजद के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी, जदयू विधान पार्षद वीरेंद्र नारायण यादव, बख्तियारपुर विधायक अनिरुद्ध यादव सहित राजद के नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।