- गुजरात कांग्रेस ने तेलंगाना में जीत पर खुशी जताई, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और एमपी में उम्मीद के विपरीत

गुजरात कांग्रेस ने तेलंगाना में जीत पर खुशी जताई, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और एमपी में उम्मीद के विपरीत


अहमदाबाद | चार राज्यों के चुनाव नतीजों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए गुजरात प्रदेश कांग्रेस प्रमुख शक्तिसिंह गोहिल ने तेलंगाना में शानदार जीत के लिए वहां के नेता और कार्यकर्ताओं को बधाई दी| साथ ही कहा कि कांग्रेस सरकार तेलंगाना के सर्वांगणी और संतुलित विकास के लिए चुनाव के दिए वादों को पूरा करने के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम करेगी| राजस्थान के चुनाव में हर पांच साल में सत्ता परिवर्तन के रिवाज पर हुए मतदान का परिणाम है| राजस्थान में कांग्रेस सरकार ने जनहित में काम कर प्रत्येक व्यक्ति तक उसका लाभ पहुंचाने का लगातार प्रयास किया था| 

मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ में जरूर मिलेगी जीत, तेलंगाना भी जीत सकती है कांग्रेस-  राहुल गांधी का दावा - Rahul Gandhi claims Congress definitely win in Madhya  Pradesh and ...

ये भी जानिए..................

- दिल्ली में दीवार पर प्रकट हुए खाटू श्यामश्याम

मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ में जरूर मिलेगी जीत, तेलंगाना भी जीत सकती है कांग्रेस-  राहुल गांधी का दावा - Rahul Gandhi claims Congress definitely win in Madhya  Pradesh and ...

लेकिन प्रदर्शन के खिलाफ राजस्थान की जनता ने सत्ता परिवर्तन की परंपरा बरकरार रखने के पक्ष में मतदान किया| शक्तिसिंह गोहिल ने कहा कि छत्तीसगढ़ के चुनाव नतीजे अपेक्षा से विपरीत हैं| छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने जनहित में अनेक काम किए थे, इसके बावजूद नतीजे विपरीत आए हैं| मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजों को लेकर हम आशावादी थी, लेकिन परिणाम कांग्रेस के पक्ष में नहीं आए| मतदाताओं का जनादेश कांग्रेस स्वीकार करती है| तेलंगाना के लोगों ने कांग्रेस को सत्ता की कमान सौंपी है और वहां कांग्रेस सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ जनता से किए वादों को पूरा करेगी| जबकि जिन राज्यों में कांग्रेस के खिलाफ जनादेश आया है वहां मजबूत विपक्ष के रूप में काम करेंगे और जनता के न्याय की लड़ाई लडते रहेंगे|

मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ में जरूर मिलेगी जीत, तेलंगाना भी जीत सकती है कांग्रेस-  राहुल गांधी का दावा - Rahul Gandhi claims Congress definitely win in Madhya  Pradesh and ...

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag