नवसारी | मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान विधानसभा चुनावों में शानदार जीत से भाजपा फूली नहीं समा रही है| गुजरात प्रदेश भाजपा प्रमुख सीआर पाटील ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा जीत की हैट्रिक लगाएगी और नरेन्द्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे| नवसारी में आयोजित स्नेह मिलन समारोह में सीआर पाटील ने कार्यकर्ताओं को नव वर्ष की शुभकामनाएं दीं और कहा कि तीन राज्यों में भाजपा की जीत के लिए वहां के कार्यकर्ताओं ने कोई कसर नहीं छोड़ी|
दरअसल अगले वर्ष होनेवाले लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने अनेक कार्यक्रमों के जरिए अपने कार्यकर्ताओं का जोश बढ़ाकर ज्यादा से ज्यादा वोट हासिल करने की तैयारियां शुरू कर दी हैं| इसके अंतर्गत नवसारी जिला भाजपा की ओर से नवसारी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में समाविष्ट नवसारी, जलालपोर और गणदेवी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के लिए नए वर्ष में स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया था| समारोह में सीआर पाटील के अलावा प्रभारी मंत्री और राज्य के वित्तमंत्री कनुभाई देसाई खास तौर पर मौजूद रहे|
समारोह को संबोधित करते हुए सीआर पाटील ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में शानदार जीत मिलने पर खुशी जाहिर की| खासकर चुनावी जंग में नवसारी लोकसभा में उपयोग की गई पन्ना समिति की रणनीति कार्यकर्ताओं के कारण ही सार्थक होने पर गर्व करते हुए गुजरात की 26 लोकसभा सीटों पर 5 लाख से ज्यादा वोटों की लीड से जीतने का संकल्प किया| पाटील ने दावा किया कि आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा गुजरात की सभी 26 सीटों पर जीत दर्ज करेगी और केन्द्र में भी नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार हैट्रिक लगाएगी|