- चीन में नई बीमारी ने पैर पसारे, बच्चों की बीमारी से दुनिया भर में टेंशन

चीन में नई बीमारी ने पैर पसारे, बच्चों की बीमारी से दुनिया भर में टेंशन


नई दिल्ली । चीन में इन ‎दिनों एक नई बीमारी पैर पसार रही है। बच्चों में फैल रही रहस्यमयी बीमारी ने एक बार फिर से पूरी दुनिया को ‎चिंता में डाल दिया है। चीन में इस बीमारी से बच्चे सबसे ज्यादा पीड़ित हैं। यह बीमारी निमोनिया जैसी है, इससे पीड़ित बच्चों को सांस लेने में दिक्कत आ रही है। कहा जा रहा है कि इस बीमारी से पीड़ित लगभग सात हजार लोग प्रतिदिन अस्पताल आ रहे हैं। हालांकि चीन का कहना है कि इससे डरने की जरूरत नहीं है। 

चीन के बच्चों में फैल रही 'रहस्यमयी बीमारी' का कोरोना के नए वेरिएंट से क्या  कनेक्शन? WHO ने ये बताया - China faces respiratory illness spike mostly in  children WHO says no

 

चीन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में सांस संबंधी बीमारियों में वृद्धि फ्लू और अन्य ज्ञात रोगाणुओं के कारण हुई है, न कि किसी नए वायरस के कारण से हुई है। चीन में श्वसन संबंधी बीमारियों ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) का ध्यान आकर्षित किया है। चीन में किसी बीमारी के मामले बढ़ना दुनिया को डराने वाला है। क्योंकि 2019 में कोविड-19 भी यहीं से शुरू हुआ था और पूरी दुनिया में फैल गया था।

चीन के बच्चों में फैल रही 'रहस्यमयी बीमारी' का कोरोना के नए वेरिएंट से क्या  कनेक्शन? WHO ने ये बताया - China faces respiratory illness spike mostly in  children WHO says no

ये भी जानिए...................

- मिजोरम ‎विस चुनाव : 40 सीटों पर मतगणना जारी

चीन के बच्चों में फैल रही 'रहस्यमयी बीमारी' का कोरोना के नए वेरिएंट से क्या  कनेक्शन? WHO ने ये बताया - China faces respiratory illness spike mostly in  children WHO says no

ले‎किन बाद में कोविड-19 ने महामारी का रूप ले लिया था। राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के प्रवक्ता ने कहा कि श्वसन संबंधी संक्रमण के हालिया मामले इन्फ्लूएंजा वायरस, राइनोवायरस, रेस्पिरेटरी सिंकाइटियल वायरस या आरएसवी, एडेनोवायरस के साथ-साथ माइकोप्लाज्मा न्यूमोनिया जैसे सामान्य जीवाणुओं के कारण हुए हैं, जो श्वसन पथ के संक्रमण के लिए जिम्मेदार होते हैं। इस बीमारी के फैलने की सबसे बड़ी वजह सख्त लॉकडाउन का हटना बताया जाता है। हालां‎कि अब वहां पहली सर्दी है। जहां तक हम बच्चों में संक्रमण के बारे में जानते हैं, 5 वर्ष से कम उम्र के प्रत्येक बच्चे को साल में 3-8 बार वायरल संक्रमण होता है और प्रत्येक संक्रमण के साथ वह इसके प्रति प्रतिरक्षित हो जाता है, इस‎लिए ‎चिंता की बात है
चीन के बच्चों में फैल रही 'रहस्यमयी बीमारी' का कोरोना के नए वेरिएंट से क्या  कनेक्शन? WHO ने ये बताया - China faces respiratory illness spike mostly in  children WHO says no

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag