- वर्ल्ड कप में शोहरत हासिल करने वाले जेराल्ड कोइट्जे, आईपीएल में खेलने को तैयार

वर्ल्ड कप में शोहरत हासिल करने वाले जेराल्ड कोइट्जे, आईपीएल में खेलने को तैयार


 
मुंबई । वर्ल्ड कप 2023 कई खिलाड़ियों के करियर में रोशनी लेकर आया है। कुछ खिलाड़ियों के लिए मेगा इवेंट बुरा सपना साबित हुआ, तब कुछ ने खूब नाम कमाया।  इनमें से एक नाम द.अफ्रीका के तेज गेंदबाज जेराल्ड कोइट्जे का भी नाम है, जिन्होंने महज 8 माह में करियर की दिशा बदल दी। कोइट्जे ने वर्ल्ड कप में कमाल की गेंदबाजी की और शादी के बंधन में बंध चुके हैं। कोइट्जे ने अपनी शादी के फोटो शेयर किए हैं और भगवान को भी धन्यवाद दिया। 

IPL 2024: Gerald Coetzee is a very Mumbai Indians player, says Ravichandran  Ashwin ahead of mini-auction - India Today

 

द.अफ्रीका की टीम वर्ल्ड कप 2023 में आक्रामक प्रदर्शन करती नजर आई। एक तरफ से बल्लेबाज वार कर रहे थे, दूसरी तरफ टीम के गेंदबाज अपनी रफ्तार से विरोधी टीमों के परखच्चे उड़ा रहे थे। शानदार प्रदर्शन की बदौलत टीम ने सेमीफाइनल के लिए टिकट काटा। लेकिन नॉकआउट मैच में ऑस्ट्रेलिया के सामने भीगी बिल्ली साबित हुई। टीम को सेमीफाइनल तक पहुंचाने में कोइट्जे का भी अहम योगदान रहा। उन्होंने महज 8 मैच में 20 विकेट अपने नाम किए। इसके साथ उन्होंने सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में टॉप-5 में स्थान के साथ मेगा इवेंट का अंत किया। 

IPL 2024: Gerald Coetzee is a very Mumbai Indians player, says Ravichandran  Ashwin ahead of mini-auction - India Today

ये भी जानिए...........

- बीसीसीआई के इस फैसले से नाराज हुए इरफान पठान

IPL 2024: Gerald Coetzee is a very Mumbai Indians player, says Ravichandran  Ashwin ahead of mini-auction - India Today

कोइट्जे ने 8 महीने पहले इंटरनेशनल टीम में अपना डेब्यू किया था। उन्होंने वर्ल्ड कप में सारे मुकाबलों को मिलाकर कुल 14 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 31 विकेट अपने नाम किए। इस दौरान कोइट्जे ने 4 बार तीन विकेट झटके जबकि 2 बार चार बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाने में कामयाब रहे। हालांकि, अभी तक वनडे करियर में उन्होंने पंजा नहीं खोला है। शानदार प्रदर्शन और जिंदगी में नई पारी की शुरुआत करने के बाद कोइट्जे आईपीएल में भी अपना जलवा बिखेरने को तैयार हैं। आईपीएल 2024 के लिए मिनी ऑक्शन 19 दिसंबर को होना है। कोइट्जे आगामी सीजन के लिए 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइस के साथ ऑक्शन में शामिल होने शामिल होने को तैयार हैं। 
IPL 2024: Gerald Coetzee is a very Mumbai Indians player, says Ravichandran  Ashwin ahead of mini-auction - India Today

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag