मेहगांव। विधानसभा क्षेत्र मेहगांव से नवनिर्वाचित भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी राकेश शुक्ला विजय होकर मंगलवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात करने उनके भोपाल निवास पर पहुंचे। जहां मुख्यमंत्री ने राकेश शुक्ला को मेहगांव विधानसभा से प्रचण्ड मतों में विजयी होने पर मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में भाजपा की पांचवी बार सरकार बनने जा रही है। प्रेदश की जनता ने भरपूर आशीर्वाद दिया है। उन्होंने प्रदेश की जनता जनार्दन और लाड़ली बहिनों का आभार प्रकट किया। विधायक शुक्ला के साथ राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया, जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह नरवरिया, केपी सिंह भदौरिया, बंटी पचेरा, रामू शिवहरे, शुभम शर्मा भी मौजूद थे।