वॉशिंगटन। एक शख्स समझ रहा था कि शैतान बच्चों की हरकतों की वजह से उन्हें सिरदर्द रहता है, जब असलियत जानी तो उनके होश उड गए। यूनाइटेड किंगडम के रहने वाले गैरी मैके नाम के 38 साल के शख्स को लगातार सिर में दर्द बना रहता था। उन्हें अपनी एनर्जी कम लगती थी और तनाव बना रहता था। आम माता-पिता की तरह ही उन्होंने भी दर्द को नज़रअंदाज़ करते हुए बच्चों की परवरिश में अपना ध्यान लगाए रखा और उसे कहीं न कहीं इसकी वजह भी बच्चों की वजह से होने वाला तनाव ही लग रहा था।
गैरी मैक को हफ्ते में 40 घंटे काम करना पड़ रहा था और उन्हें लगा कि इसी वजह से उनके सिर में दर्द हो रहा है। उन्होंने तब तक इसे इग्नोर किया, जब तक कि नवंबर, 2022 को वो बाथरूम में गिर नहीं पड़े। आधी रात को हुई इस घटना के बाद जब उसे अस्पताल पहुंचाया गया, तो सीटी स्कैन में पता चला कि शख्स को ग्रेड 2 एस्ट्रोसिटोमा यानि एक दुर्लभ किस्म का ब्रेन ट्यूमर है। शख्स से बात सुनकर सदमे में आ गया क्योंकि अब तक इस सिरदर्द को बहुत ही हल्के में ले रहा था।
गैरी ने बताया कि उसके सिर का दर्द कई बार तो इतना तेज़ हो जाता था कि लगता था किसी ने खोपड़ी में छेद कर दिया हो। ट्यूमर के साथ कई कॉम्प्लिकेशन थीं लेकिन किसी तरह उन्हें ऑपरेशन के लिए तैयार किया गया। वे अपने 8 और 4 साल के बच्चों को सिरदर्द की वजह मान रहे थे लेकिन इसकी वजह एक 5 सेंटीमीटर का ट्यूमर था, जिसे फरवरी में ऑपरेट किया गया। हालांकि उनका ट्यूमर निकल गया लेकिन इसके फिर से बढ़ने का डर जीवन भर बना रहेगा। बता दें कि अगर घर में दो बच्चे हैं, तो आप घर के कभी व्यवस्थित और शांत रहने की कल्पना ही छोड़ दीजिए। ऐसा तो हो ही नहीं सकता कि वे चुपचाप बैठें और आप सुकून एंजॉय करें।