नई दिल्ली । भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने बिशाल ग्रुप ऑफ कंपनीज और एनवीडी सोलर की 13 संपत्तियों की नीलामी की तिथि 21 दिसंबर तक बढ़ा दी है। इन कंपनियों ने निवेशकों से गलत तरीके से धन जुटाया था। उसकी वसूली के लिये यह नीलामी की जा रही है। इससे पहले नीलामी 12 दिसंबर को होनी थी। सेबी ने एक नोटिस में कहा कि संपत्तियों में रुचि रखने वाले बोलीदाताओं ने बयाना राशि जमा करने के लिए और समय मांगा है।
इसको देखते हुए बोली जमा करने और नीलामी की आखिरी तारीख बढ़ाने का निर्णय किया गया है। नियामक ने कहा कि बोली जमा करने की आखिरी तारीख 19 दिसंबर तय की गई है। जबकि नीलामी 21 दिसंबर को होगी। नीलामी ऑनलाइन सुबह 10.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक होगी। सेबी ने पिछले महीने नीलामी नोटिस में कहा था कि इन संपत्तियों के लिये आरक्षित मूल्य 17 करोड़ रुपये से अधिक रखा गया है।