- क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़ा नंदू गैंग का शार्पशूटर

क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़ा नंदू गैंग का शार्पशूटर


नई दिल्ली ।  कपिल सांगवान उर्फ नंदू गैंग के कुख्यात शार्पशूटर को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। आरोपी विनोद उर्फ विक्की (43) पुलिस टीम को देखकर टॉयलेट में छिप गया था। पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद आरोपी को टॉयलेट से बाहर निकाला। वह हत्या, हत्या के प्रयास जैसे कई संगीन मामलों में आरोपी है। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने द्वारका सेक्टर-19 के श्मशान घाट के पास जंगल से 2 पिस्टल और 8 कारतूस भी बरामद किए हैं।

Delhi Police: क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़ा नंदू गैंग का शार्प शूटर, तीन  मामलों में था वांछित अपराधी - ncr Delhi Police crime Branch team arrested Nandu  gang Sharp shooter Mukesh accused

 

पुलिस सूत्रों का कहना है कि आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। आज सुबह खबर लिखे जाने तक आरोपी से पूछताछ कर उसके सहयोगियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है। पुलिस अधिकारी ने बताया, क्राइम ब्रांच की एंटी गैंग स्क्वॉड टीम को मंगलवार रात सूचना मिली थी

ये भी जानिए..................

Delhi Police: क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़ा नंदू गैंग का शार्प शूटर, तीन  मामलों में था वांछित अपराधी - ncr Delhi Police crime Branch team arrested Nandu  gang Sharp shooter Mukesh accused

- सीएम योगी के दौरे को लेकर पुलिस ने किया 3 लेयर सिक्योरिटी का इंतजाम

 कि कपिल सांगवान उर्फ नंदू के इशारे पर दिल्ली में कई संगीन वारदात करने वाला विक्की गुड़गांव की कृष्णा कॉलोनी में छिपा हुआ है। सूचना के आधार पर एक टीम को रेड के लिए तैयार किया गया। टीम ने मुखबिर के कहने पर मकान के आसपास जाल बिछाया। इस दौरान एक शख्स पुलिस टीम देखकर पास के टॉयलेट में जाकर छिप गया। मुखबिर ने पुष्टि करते हुए कहा, यही विक्की है। इसके बाद उसे बाहर निकाला गया।
Delhi Police: क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़ा नंदू गैंग का शार्प शूटर, तीन  मामलों में था वांछित अपराधी - ncr Delhi Police crime Branch team arrested Nandu  gang Sharp shooter Mukesh accused

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag