नई दिल्ली । कपिल सांगवान उर्फ नंदू गैंग के कुख्यात शार्पशूटर को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। आरोपी विनोद उर्फ विक्की (43) पुलिस टीम को देखकर टॉयलेट में छिप गया था। पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद आरोपी को टॉयलेट से बाहर निकाला। वह हत्या, हत्या के प्रयास जैसे कई संगीन मामलों में आरोपी है। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने द्वारका सेक्टर-19 के श्मशान घाट के पास जंगल से 2 पिस्टल और 8 कारतूस भी बरामद किए हैं।
पुलिस सूत्रों का कहना है कि आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। आज सुबह खबर लिखे जाने तक आरोपी से पूछताछ कर उसके सहयोगियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है। पुलिस अधिकारी ने बताया, क्राइम ब्रांच की एंटी गैंग स्क्वॉड टीम को मंगलवार रात सूचना मिली थी
कि कपिल सांगवान उर्फ नंदू के इशारे पर दिल्ली में कई संगीन वारदात करने वाला विक्की गुड़गांव की कृष्णा कॉलोनी में छिपा हुआ है। सूचना के आधार पर एक टीम को रेड के लिए तैयार किया गया। टीम ने मुखबिर के कहने पर मकान के आसपास जाल बिछाया। इस दौरान एक शख्स पुलिस टीम देखकर पास के टॉयलेट में जाकर छिप गया। मुखबिर ने पुष्टि करते हुए कहा, यही विक्की है। इसके बाद उसे बाहर निकाला गया।