- सर्च इंजन कंपनी ने किया दावा, गूगल का जे‎मिनी एआई इंसानों से बेहतर

सर्च इंजन कंपनी ने किया दावा, गूगल का जे‎मिनी एआई इंसानों से बेहतर


नई दिल्ली । सर्च इंजन कंपनी ने दावा ‎किया है ‎कि गूगल का जे‎मिनी एआई इंसानों से भी बेहतर है। दुनिया की सबसे लोकप्रिय सर्च इंजन कंपनी गूगल ने लंबे इंतजार और टेस्टिंग के बाद आखिरकार अपना नेक्स्ट जेनरेशन एआई सिस्टम जे‎मिनी लॉन्च कर दिया है। गूगल पहले ही बार्ड एआई इस्तेमाल करने का विकल्प अपने यूजर्स को दे रहा है और अब जे‎मिनी के साथ ओपन एआई के लोकप्रिय जेनरेटिव एआई चैट जेपीटी को टक्कर मिल सकती है।

Google Gemini AI: गूगल ने लॉन्च किया सबसे पावरफुल एआई मॉडल, अब ChatGPT का  क्या होगा? | Google Gemini AI Release date most powerful largest capable AI  model chatgpt in hindi |

 

कंपनी का दावा है कि नया एआई कई मामलों में इंसानों से बेहतर है।  गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई की मानें तो जे‎‎मिनी एक कंपनी के तौर पर गूगल की ओर से किए गए सबसे बड़े इंजीनियरिंग और विज्ञान से जुड़े प्रोडक्ट्स में से एक है। उन्होंने कहा है कि गूगल करीब 8 साल से एआई पर काम कर रहा था और इस आधार पर सभी टेस्ट्स और सुधारों के साथ जे‎मिनी को तैयार किया गया है। खास बात यह है कि ज‎मिनी को हाई-एंड डिवाइसेज से लेकर स्मार्टफोन्स तक में इस्तेमाल किया जा सकेगा। 

Google Gemini AI: गूगल ने लॉन्च किया सबसे पावरफुल एआई मॉडल, अब ChatGPT का  क्या होगा? | Google Gemini AI Release date most powerful largest capable AI  model chatgpt in hindi |

ये भी जानिए..................

- चक्रवात मिचुआंग से भारतीय तटरक्षक बल ने की सुरक्षा

Google Gemini AI: गूगल ने लॉन्च किया सबसे पावरफुल एआई मॉडल, अब ChatGPT का  क्या होगा? | Google Gemini AI Release date most powerful largest capable AI  model chatgpt in hindi |

कंपनी सीईओ ने बताया कि जे‎मनी एआई तीन मोड्स में काम करेगा, जिनकी लिस्ट में- अल्ट्रा, प्रो और नैनो मोड शामिल हैं। जे‎मिनी अल्ट्रा अपने एआई से जुड़े काम करने के लिए सबसे बड़े लार्ज लैंग्वेज मॉडल की मदद लेगा। प्रो मोड इसकी तुलना में छोटे एलएलएम और नेनो सबसे छोटे एलएलएम के साथ काम करेगा। इस तरह जे‎मिनी को कंप्यूटर्स और फोन्स में लोकली रन किया जा सकेगा। नए जे‎मिनी एआई के साथ गूगल की कोशिश अन्य एआई सिस्टम्स का विकल्प बनने की होगी और यह ओपन एआई के टूल चैट जीपीटी को सीधी टक्कर देगा। डीपमाइंड में निवेश के साथ गूगल उन शुरुआती कंपनियों में से है, जिन्होंने एआई पर काम शुरू किया था लेकिन बाद में चैटजीपीटी जैसे प्रोडक्ट्स लॉन्च होने के बाद गूगल पिछड़ता नजर आया। 

Google Gemini AI: गूगल ने लॉन्च किया सबसे पावरफुल एआई मॉडल, अब ChatGPT का  क्या होगा? | Google Gemini AI Release date most powerful largest capable AI  model chatgpt in hindi |

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag