दबोह। भारतीय जनता पार्टी के नव निर्वाचित विधायक अम्बरीष शर्मा (गुड्डू भैया) का दबोह में ऐतिहासिक स्वागत किया जाएगा। विधायक का करीव आधा दर्जन जगहो पर तुलादान किया जाएगा। अपने प्रिय नेता के स्वागत के लिए नगर दबोह में उनके स्वागत द्वार के साथ साथ होडिंग, बैनरों से पूरा नगर पाट दिया गया है। सड़को के दोनों तरफ होडिंग, बैनरों के लिए नही बची कोई खाली जगह सुबह से ही भाजपा कार्यकर्ताओ ने सड़क पर निकले और तैयारी में जुट गए। बता दे कि आज दबोह में भाजपा विधायक गुड्डू शर्मा का प्रथम नगर आगमन हो रहा है।
इन जगहों पर होगा तुलादान
दबोह में जैसे ही गुड्डू भैया का काफिला प्रवेश करेगा बेसे ही चौक मोहल्ला में काक्सी मोटर एजेंसी के मालिक लल्ला तिगुनाथ,पप्पी तिगुनाथ तुलादान करेंगे। वही नगर के गणेश चौक पर व्यपारियो के द्वारा तुलादान होगा इसके बाद कल्लू पठान अपने निबास पर करेंगे तुलादान.. हाई स्कूल गेट के पास भूल बाबा गोस्वामी अपने निबास पर करेंगे तुलादान इसके अलावा कई जगहों पर विधायक का तुलादान किया जाएगा।