- दिल्ली में गोल्डी बराड़-लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शूटर्स गिरफ्तार

दिल्ली में गोल्डी बराड़-लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शूटर्स गिरफ्तार


नई दिल्ली । पंजाब के फरीदकोट  के पूर्व विधायक और कारोबारी दीप मल्होत्रा के घर पर फायरिंग करने के मामले में दिल्ली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने पूर्व विधायक के घर पर फायरिंग करने के आरोप में गोल्डी बराड़  और लॉरेंस बिश्नोई  गैंग के शूटर्स को गिरफ्तार किया है। पूर्व विधायक दीप मल्होत्रा दिल्ली के पंजाब बाग इलाके में रहते हैं। 3 दिसंबर को उनके घर पर फायरिंग की गई थी। हालांकि, इस फायरिंग की घटना में कोई हताहत नहीं हुआ था।

 

Goldy Brar Lawrence Bishnoi gang Shooters arrested by Crime Branch they  were involved to former MLA of Punjab house firing | Delhi : गोल्डी बरार-लॉरेंस  बिश्नोई गैंग के शूटर्स अरेस्ट, पंजाब के

 पूर्व विधायक दीप मल्होत्रा के घर पर फायरिंग के बाद पंजाबी बाग थाना पुलिस मौके पर पहुंची थी। पुलिस छानबीन के दौरान गोलियों के छह खोखे बरामद हुए थे, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया था। फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाकर भी जांच की गई थी। इसके बाद टीम को मौके से कुछ साक्ष्य भी मिले थे। पुलिस की शुरुआती जांच के दौरान पता चला था कि 2 हमलावर पैदल ही आए थे और पूर्व विधायक के घर पर फायर कर फरार हो गए थे। फायरिंग को लेकर जब पूर्व विधायक से बात की गई थी

ये भी जानिए...........

Goldy Brar Lawrence Bishnoi gang Shooters arrested by Crime Branch they  were involved to former MLA of Punjab house firing | Delhi : गोल्डी बरार-लॉरेंस  बिश्नोई गैंग के शूटर्स अरेस्ट, पंजाब के

- जलवायु नीतियों पर सीएम केजरीवाल मॉडल ने दुबई के सीओपी-28 कॉन्फ्रेंस में बटोरी सुर्खियां

तो उन्होंने किसी भी तरह की धमकी मिलने से इनकार किया था। इसके बाद पुलिस ने सभी पहलुओं पर जांच की। हमलावर सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गए थे। पुलिस की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि इससे पहले अक्टूबर महीने में पूर्व विधायक और कारोबारी दीप मल्होत्रा के ठेकों पर भी गोलीबारी की गई थी। इसको लेकर पुलिस की तरफ से शक जताया गया था कि दोनों जगह हमला करने वाले आरोपी एक ही हो सकते हैं। पुलिस की तरफ से आरोपियों के खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया था। वहीं कई टीमें बनाकर आरोपियों की तलाश भी की जा रही थीं। 
Goldy Brar Lawrence Bishnoi gang Shooters arrested by Crime Branch they  were involved to former MLA of Punjab house firing | Delhi : गोल्डी बरार-लॉरेंस  बिश्नोई गैंग के शूटर्स अरेस्ट, पंजाब के

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag