- उपराज्यपाल ने तलब की दिल्ली सरकार के पास पड़ी ल‎म्बित फाइलें

उपराज्यपाल ने तलब की दिल्ली सरकार के पास पड़ी ल‎म्बित फाइलें


-कानून मंत्री के पास लंबित फाइलों को तीन दिन में उपराज्यपाल के समक्ष प्रस्तुत करने के निर्देश 


नई दिल्ली ।  अदालतों, न्यायिक बुनियादी ढांचे, त्वरित न्याय और न्याय प्रशासन प्रणाली से संबंधित उन सभी फाइल को दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने वापस मंगाया है, जिन्हें आम आदमी पार्टी (आप) सरकार ने निपटाने में कथित तौर पर ‎विलंब ‎किया है।राजनिवास के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि उपराज्यपाल ने निर्देश दिया है

उपराज्यपाल ने दिल्ली सरकार के पास महीनों से अटकी पड़ी कई फाइल तलब की :  अधिकारी - lieutenant governor summoned many files pending with delhi  government for months official

ये भी जानिए...........

- फरवरी-मार्च में हो सकते हैं लोकसभा चुनाव

उपराज्यपाल ने दिल्ली सरकार के पास महीनों से अटकी पड़ी कई फाइल तलब की :  अधिकारी - lieutenant governor summoned many files pending with delhi  government for months official

कि दिल्ली के कानून मंत्री के पास छह महीने तक लंबित ऐसी सभी फाइल तीन दिनों के भीतर उन्हें सौंपी जाएं। इस घटनाक्रम पर दिल्ली सरकार या कानून मंत्री की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी है। चार दिसंबर को प्रमुख सचिव (कानून और न्याय) की एक रिपोर्ट में 18 ऐसी फाइल उपराज्यपाल सचिवालय के संज्ञान में लाई गईं, जो लंबित थीं। उपराज्यपाल सचिवालय ने बृहस्पतिवार को प्रमुख सचिव (कानून और न्याय) को एक पत्र में कानून मंत्री के पास लंबित सभी फाइलों को तीन दिनों के भीतर उपराज्यपाल के अवलोकन और विचार के लिए प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।
उपराज्यपाल ने दिल्ली सरकार के पास महीनों से अटकी पड़ी कई फाइल तलब की :  अधिकारी - lieutenant governor summoned many files pending with delhi  government for months official

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag