- राजस्थान सीएम पद पर दावेदारी के ‎लिए राजे ने की भाजपा अध्यक्ष नड्डा से मुलाकात

राजस्थान सीएम पद पर दावेदारी के ‎लिए राजे ने की भाजपा अध्यक्ष नड्डा से मुलाकात


नई दिल्ली । राजस्थान में मुख्यमंत्री पद पर अपनी दावेदारी जताने और आलाकमान पर दबाव बनाने के लिए विधायकों के एक रिजॉर्ट में बाड़ाबंदी करने के आरोपों का सामना कर रहीं वसुंधरा राजे सिंधिया ने गुरुवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से उनके आवास पर मुलाकात कर लगभग डेढ़ घंटे तक चर्चा की। इस दौरान वसुंधरा राजे के पुत्र लोकसभा सांसद दुष्यंत सिंह भी मौजूद थे।  इससे पहले दिल्ली पहुंचीं वसुंधरा राजे ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात का समय मांगा था, ताकि वह शीर्ष नेताओं से मुलाकात कर अपना पक्ष रख सकें।  शीर्ष नेताओं की व्यस्तता के कारण लंबे समय से टल रही मुलाकात के बाद आखिरकार नड्डा ने उन्हें मुलाकात के लिए बुला लिया।

राजस्थान में CM के नाम पर सस्पेंस के बीच दिल्ली पहुंचीं वसुंधरा राजे, आज  नड्डा से कर सकती हैं मुलाकात - Vasundhara Raje reached Delhi amid suspense  over name of chief minister

ये भी जानिए...........

- अनुच्छेद 370 निरस्त करने के खिलाफ सोमवार को फैसला सुनाएगा सुप्रीम कोर्ट

राजस्थान में CM के नाम पर सस्पेंस के बीच दिल्ली पहुंचीं वसुंधरा राजे, आज  नड्डा से कर सकती हैं मुलाकात - Vasundhara Raje reached Delhi amid suspense  over name of chief minister

इससे पहले राजस्थान में मुख्यमंत्री पद के दावेदारों में से एक वसुंधरा राजे ने पार्टी आलाकमान को अपनी तरफ से सहयोग का संकेत देते हुए राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भाजपा की जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया था। वसुंधरा ने गुरुवार को संसद भवन परिसर में हुई भाजपा संसदीय दल की बैठक में सांसदों द्वारा प्रधानमंत्री के किए गए स्वागत और अभिनंदन के वीडियो को शेयर करते हुए एक्स पर पोस्ट कर कहा, राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भाजपा की प्रचंड विजय इस तथ्य का प्रतीक है कि मोदी की गारंटी के आगे कांग्रेस के झूठे वादे और दावे नहीं चले। 

राजस्थान में CM के नाम पर सस्पेंस के बीच दिल्ली पहुंचीं वसुंधरा राजे, आज  नड्डा से कर सकती हैं मुलाकात - Vasundhara Raje reached Delhi amid suspense  over name of chief minister

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag