- सुप्र‎सिद्ध ‎सिने हास्य कलाकार जूनियर महमूद ‎‎का निधन

सुप्र‎सिद्ध ‎सिने हास्य कलाकार जूनियर महमूद ‎‎का निधन


मुंबई । साठ के दशक के सुप्र‎सिद्ध ‎सिने हास्य कलाकार जूनियर महमूद उर्फ़ न‌ईम सैय्यद का मुंबई में ‎‎निधन हो गया, वे 67 वर्ष के थे।  उनके ‎मित्र  सलाम काजी ने बताया ‎कि   कैंसरग्रस्त जूनियर महमूद ने खार ‎स्थित घर में  गुरुवार और शुक्रवार की दरमियानी रात करीब 2.00 बजे  अंतिम सांस ली। काजी के अनुसार शुक्रवार दोपहर 12 बजे जूनियर महमूद का सांता क्रूज वेस्ट में अंतिम संस्कार किया जाएगा।

Junior Mehmood Passed Away: हास्य अभिनेता जूनियर महमूद का निधन

बीते दिनों उन्होंने अपने दोस्तों जितेंद्र और सचिन पिलगाउंकर से मिलने की इच्छा जताई थी। उनकी इच्छा पर दोनों कलाकार खास तौर पर उनसे मिलने पहुंचे थे। जूनियर महमूद की हालत देख जितेंद्र की आंखें नम हो गई थीं।  

ये भी जानिए...........

Junior Mehmood Passed Away: हास्य अभिनेता जूनियर महमूद का निधन

- लोकसभा चुनाव में  गठबंधन ‘इंडिया की होगी व्यापक जीत : लालू

लंग्स और लीवर में कैंसर स‎हित आंत में ट्यूमर से ग्रस्त मेहमूद कैंसर की चौथी स्टेज पर होने से लगातार जीवन से संघर्ष कर रहे थे। ​बीते कुछ दिनों से वे जीवनरक्षक प्रणाली पर थे। जूनियर महमूद ने 60 और 70 के दशक में अनेक सफल फ़िल्मों को अंजाम ‎दिया।  अपने दौर के बड़े बड़े कलाकारों के साथ कर एक बाल कलाकार के तौर पर काम कर अपनी अलग पहचान बनाई थी। इसके बाद  उन्होंने अनेक हिंदी और मराठी फिल्मों में अपने अ‎भिनय का लोहा मनवाया। उन्होंने छोटी बहू, प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्यारा जैसी टीवी शोज में भी काम‌ किया था।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag