देहरादून। विगत माह नौ नवंबर को राजपुर रोड स्थित रिलायंस ज्वैलर्स में हुई 20 करोड़ की डकैती के मामले में पुलिस एवं एसटीएफ की संयुक्त टीम ने एक और बदमाश को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया है। यहां पत्रकारों से रूबरू होते हुए एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि देहरादून पुलिस एवं एसटीएफ की संयुक्त कार्यवाही में रिलायंस ज्वैलर्स में हुई डकैती में शामिल दो लाख का इनामी बदमाश विक्रम कुशवाहा को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि बदमाश ने देर रात विधिक कार्यवाही और हथियार बरामदगी के दौरान पुलिस टीम पर हमला भी किया।
जिस पर पुलिस ने अपने बचाव में गोली चलाई जो विक्रम के पैर में लगी। उन्होंने बताया कि वारदात में प्रयुक्त हथियार की रिकवरी के लिए विक्रम को प्रेम नगर के जंगल क्षेत्र में ले जाया गया और जहां उसने पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम पर हमला कर दिया और इसके बाद पुलिस को गोली चलानी पड़ी और जिसमें विक्रम घायल हो गया। अभियुक्त विक्रम की निशान देही पर एक लोडेड पिस्टल भी बरामद की गई है। उन्होंने बताया की पकड़ा गया अभियुक्त विक्रम मण्णापुरम गोल्ड अंबाला में हुई लूट के प्रयास में शामिल था।
जहां वह अन्य अभियुक्तों के साथ बिहार से आया था और अंबाला से फिर देहरादून पहुंचा। उन्होंने बताया कि यहां उसने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया। अभी तक इस घटना में शामिल आठ लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि घटना को अंजाम देने के लिये अभियुक्त प्रिंस, अभिषेक तथा दो अन्य लोगों के साथ शोरूम में गया था तथा अभियुक्त विक्रम आर्टिगा कार के साथ शो रूम के बाहर रूका था। उन्होंने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद वे सभी अलग-अलग रास्तों से सहसपुर की ओर निकले तथा रास्ते में शंशाक तथा सुबोध के कहने पर उनके द्वारा सेलाकुई में सूनसान इलाके में अपनी-अपनी गाडियां छोड दी तथा अपने पास मौजूद अस्लहे को जंगल में छुपा कर अलग-अलग माध्यमों से वह सभी देहरादून से बाहर निकल गये।