-लहार की जनता का जीवनभर ऋणी रहूंगा: गुड्डू भैया
भिण्ड। नव नवनिर्वाचित लहार विधायक का जिले में प्रथम नगर आगमन पर एक सैकड़ा से अधिक जगह जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान उनके साथ नवनिर्वाचित लहार विधायक के साथ मध्य प्रदेश शासन के राज्य मंत्री डॉ राजकुमार कुशवाह भी मुख्य रूप से उपस्थित रहे। इसी क्रम में लहार विधानसभा का प्रथम गांव बिरखड़ी में कार्यकर्ता हजारों की संख्या में उपस्थित रहे। जिन्होंने गुड्डू भैया को लड्डुओं से तोलकर पुष्प माला पहनाकर हर्ष व्यक्त किया। नव निर्वाचित विधायक गुड्डू भैया ने आश्वस्त करते हुए कहा आपने मुझ पर जो भरोसा जताया है उस पर में खरा उतरूंगा। और आप सबका में जीवन भर ऋणी रहूंगा। आप सबके मान सम्मान में कभी कमी नही आने दूंगा। जहां आपका पसीना गिरेगा वहा गुड्डू भैया खून बहाने का कार्य करेगा। राज्य मंत्री डॉ राजकुमार कुशवाह ने उपस्थित जन समूह का धन्यवाद अदा किया और कुशवाह समाज के मिले असीम स्नेह प्यार साथ का तहदिल से शुक्रिया अदा किया। एव नव निर्वाचित विधायक गुड्डू भैया ने भी कुशवाह समाज के मिले साथ का आभार किया और विश्वास दिलाया आपके मान सम्मान को हमेशा सिर आंखों पर रखूंगा।
इसी क्रम में भाजपा के युवा नेता आशु राजौरिया ने अपनी बात रखते हुए कहा गुड्डू भैया जो कहते है वह करते है। गुड्डू भैया के नेतृत्व में लहार का चहुमुखी विकास निश्चित है। लहार भ्रष्टाचार आतंक से भयभुक्त होकर नए आयाम स्थापित करेगा। इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता शशिकांत भारद्वाज जिला पंचायत सदस्य,भाजपा नेता दीपू शर्मा(बिरखड़ी),उमाशंकर भारद्वाज,विनय भारद्वाज,राजीव भारद्वाज, वीरसिंह कुशवाह,राजनारायण भारद्वाज,अरुण भारद्वाज,कुलदीप शर्मा,सत्यनारायण भारद्वाज,आलोक भारद्वाज,मिठाई लाल याज्ञिक,देव भारद्वाज सहित हजारों की संख्या में