- दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी हुए बाहर, नहीं खेलेंगे एक भी मैच

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी हुए बाहर, नहीं खेलेंगे एक भी मैच


डरबन । दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी बाएं टखने में मोच के कारण भारत के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज से बाहर हो गए। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) के एक बयान में कहा गया है कि 27 वर्षीय खिलाड़ी को टीम से रिलीज कर दिया गया है। हालां‎कि एनगिडी अपनी घरेलू टीम के पास लौटेंगे लेकिन दक्षिण अफ्रीका की मेडिकल टीम की निगरनी में रिहैबिलिटेशन से गुजरेंगे। एनगिडी को बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मार्को जानसन के साथ दक्षिण अफ्रीका के तेज आक्रमण का नेतृत्व करना था। टीम में उनकी जगह तेज गेंदबाज ब्यूरेन हेंड्रिक्स को शामिल किया गया है। 33 साल के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हेंड्रिक्स ने राष्ट्रीय टीम के लिए अपना पिछला मैच 2021 में टी20 प्रारूप में ही खेला था।

Cricket News : IND vs SA South Africa Pacer Lungi Ngidi ruled out of the  three match T20I series against India - India vs South Africa : भारत के  खिलाफ मैच से

ये भी जानिए..........

Cricket News : IND vs SA South Africa Pacer Lungi Ngidi ruled out of the  three match T20I series against India - India vs South Africa : भारत के  खिलाफ मैच से

- तेलंगाना विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर बने ओवैसी

उन्होंने 19 टी20 अंतरराष्ट्रीय  में 25 विकेट लिए हैं। गौरतलब है ‎कि भारतीय क्रिकेट टीम ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में मिली हार के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज जीत से वापसी की। उस हार को पीछे छोड़ टीम इंडिया नए कप्तान सूर्यकुमार यादव के साथ खेलने उतरी और 5 मैचों की सीरीज में 4-1 से जीत दर्ज कर फैंस को खुश होने का मौका दिया। अब भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ उसके घर पर खेलने के लिए तैयार है। ले‎किन मेजबान टीम को रविवार से शुरू हो रही टी20 सीरीज से पहले जोरदार लुगी के बाहर होने से जोरदार झटका लगा है। 
Cricket News : IND vs SA South Africa Pacer Lungi Ngidi ruled out of the  three match T20I series against India - India vs South Africa : भारत के  खिलाफ मैच से

 

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag