नई दिल्ली । झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य धीरज साहू के घर और कार्यालयों से तीन सौ करोड़ रुपये से भी ज्यादा बरामद होने के विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व इस मामले में चुप है, जिससे स्पष्ट है कि वह भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रही है। प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के नेतृत्व में पुलिस घेरा तोड़कर आगे बढ़ रहे कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लेकर तुगलक रोड़ थाने ले गई,
जहां से कुछ देर के बाद छोड़ दिया गया। सचदेवा ने कहा कि बार-बार विपक्ष नरेन्द्र मोदी सरकार पर जांच एजेसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाती कांग्रेस सांसद के यहां से करोड़ों रुपये बरामद होने से सच्चाई सामने आ गई है। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि कांग्रेस, आम आदमी पार्टी सहित अन्य विपक्षी दलों के नेता भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे हैं।
सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच प्रतिस्पर्धा चल रही है कि आखिर कौन कितना अधिक भ्रष्टाचार कर सकता है। सांसद रमेश बिधूड़ी ने कहा कि मोदी सरकार भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए काम कर रही है। सांसद प्रवेश वर्मा ने कहा कि कांग्रेस व उनके सहयोगी दल सनातन का अपमान करते हैं। हाल में हुए विधानसभा चुनाव में जनता ने उन्हें जवाब दे दिया है। विधायक विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस नेता सत्ता का दुरुपयोग कर कालाधन जमा कर रहे हैं। प्रदर्शन में विधायक अजय महावर व अनिल बाजपेई के साथ योगेंद्र चांदोलिया, गजेंद्र यादव, विष्णु मित्तल, लता गुप्ता, सतीश गर्ग, प्रवीण शंकर कपूर सहित अन्य नेता मौजूद थे।