- मोइत्रा को अपना पक्ष रखने का अवसर नहीं दिया गया: ललन

मोइत्रा को अपना पक्ष रखने का अवसर नहीं दिया गया: ललन


पटना । जनता दल यूनाइटेड के अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ललन ने आरोप लगाया है कि संसद में टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा के साथ किया गया बर्ताव प्राकृतिक न्याय के सिद्धांतों के विरुद्ध है। मोइत्रा को लोकसभा से निष्कासित किए जाने के एक दिन बाद यहां लल्लन ने इस बात पर अफसोस प्रकट किया कि उन्हें अपना पक्ष रखने का अवसर नहीं दिया गया। वे भी लोकसभा सदस्य हैं। महुआ को न तो आचार समिति के सामने और न ही सदन में अपनी बात रखने दी गई। ललन ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के विधायक नवाब मलिक पर विवाद को लेकर भाजपा पर निशाना साधा है।

The treatment meted out to Mahua Moitra was against the principles of  natural justice: Lalan Singh | महुआ मोइत्रा के साथ किया गया बर्ताव  प्राकृतिक न्याय के सिद्धांतों के विरूद्ध: ललन ...

ये भी जानिए..........

- इंडी गठबंधन भ्रष्टाचार कमीशनखोरी, लूट-खसोट और दलाली की गारंटी है: सुशील मोदी

The treatment meted out to Mahua Moitra was against the principles of  natural justice: Lalan Singh | महुआ मोइत्रा के साथ किया गया बर्ताव  प्राकृतिक न्याय के सिद्धांतों के विरूद्ध: ललन ...

भाजपा केंद्र में सत्ता में और महाराष्ट्र में सत्ता में साझेदार है। हाल में मलिक ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और राकांपा के एक धड़े की अगुवाई कर रहे अजित पवार से मुलाकात की थी जिसके बाद विवाद हो गया। भाजपा एक राजनीतिक वॉशिंग मशीन है। वह उन लोगों का दाग धो देती है जो उससे जुड़ते हैं या उसका समर्थन करते हैं। इसमें कोई आश्चर्य नहीं होगा यदि वह नवाब मलिक के पक्ष में उतर जाए। मलिक को प्रवर्तन निदेशालय ने धनशोधन के एक मामले में गिरफ्तार किया था। उनपर गैंगस्टर दाउद इब्राहिम के साथ संबंध रखने का आरोप है। 
The treatment meted out to Mahua Moitra was against the principles of  natural justice: Lalan Singh | महुआ मोइत्रा के साथ किया गया बर्ताव  प्राकृतिक न्याय के सिद्धांतों के विरूद्ध: ललन ...

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag